नई दिल्ली:केंद्र सरकार की तरफ से अभी पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुछ अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की रकम पहुंच भी गई है. वहीं, कुछ लोग अभी इंतजार में हैं. इन खाताधारकों का इंतजार भी जल्द खत्म हो जाएगा. बता दें कि निजी सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों का भी पीएफ कटता है. ईपीएफओ की तरफ से जल्द ही आपके अकाउंट में ब्याज की रकम आ जाएगी, जो किसी गिफ्ट से कम नहीं है. बता दें, इसका लाभ 7 करोड़ खाताधारकों को मिलेगा.
ऐसे में काफी लोग यह जानने के उत्साहित हैं कि ईपीएफ का ब्याज उनके अकाउंट में कब तक आएगा. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर ब्याज को लेकर सवाल पूछा गया था. इसमें ईपीएफओ की तरफ से कहा गया है कि जमा करने की प्रकिया जारी है. सभी के खाते में पैसा जल्द से जल्द पहुंच जाएगा. कुछ लोगों के अकाउंट में ब्याज आने भी लगा है. ईपीएफओ की ओर से बताया गया है कि सभी के अकाउंट में जल्द पैसे पहुंच जाएंगे. पैसे भेजने का प्रॉसेस शुरू हो गया है.
पेंशन प्रबंधक ने कहा कि ईपीएफओ ने पहले ही 8.25 फीसदी प्रति वर्ष की दर से दावों का निपटान शुरू कर दिया है. ब्याज दर की गणना ईपीएफओ के लोन और इक्विटी निवेश से आय के आधार पर की जाती है. सभी जारी ईपीएफ सदस्यों को भी ब्याज का क्रेडिट मिलेगा, जिसकी सिफारिश फरवरी 2024 में केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने की थी और बाद में इस साल मई में वित्त मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी थी.
ईपीएफओ के अनुसार, अब तक 23,04,516 दावों का निपटारा किया जा चुका है, जिसमें सदस्यों को 8.25 फीसदी प्रति वर्ष की नवीनतम घोषित ब्याज दर सहित 9,260.40 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है.
फरवरी में, ईपीएफओ ने अपने 29 करोड़ से अधिक कुल ग्राहकों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी की घोषणा की थी, जिनमें से लगभग 6.8 करोड़ सक्रिय योगदानकर्ता ग्राहक हैं.