नई दिल्ली: दिवाली के त्यौहार के पहले दिन धनतेरस के दौरान सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं को खरीदना या उनमें निवेश करना एक परंपरा है. क्योंकि इसे शुभ माना जाता है. धनतेरस आज मंगलवार 29 अक्टूबर, 2024 को मनाया जा रहा है. आज के दिन सोना और चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन अगर आपके पास बाजाजर जा कर खरीदने का समय नहीं है तो आप घर बैठे सिर्फ 30 सेकंड में प्योर सोना खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि ऑनलाइन सोना खरीदना जितना आसान है उसे ऑनलाइन बेचना भी उतना ही आसान है.
बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनके पास सोना खरीदने के पैसै नहीं है ऐसे में वे लोग धनतेरस के शुभ अवसर पर केवल 1001 रुपये का सोना खरीद सकते है. ऑनलाइल खरीदने के साथ ही इसे घर पर भी मंगा सकते है.
मान लिजिए आज आप Paytm से 1001 रुपये का सोना खरीदते हैं तो आपको 0.1239 ग्रीम सोना मिलेगा. इस सोना के लिए आपको 3 फीसदी का जीएसटी का भुगतान करना होगा जिसके लिए आपको 1031.04 रुपये देने होंगे.