नई दिल्ली:आपने अक्सर नोट किया होगा कि आप जब भी किसी से क्रेडिट कार्ड की बात करते हैं तो लोग तुरंत आपको इससे दूर रहने की सलाह देने लगते हैं. उनका मानना है कि क्रेडिट कार्ड एक तरह से कर्ज का जाल है, जिसमें आदमी धीरे-धीरे फंसता चला जाता है.
इसमें कोई शक नहीं कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज ही है, लेकिन अगर इसका ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो इसके बहुत सारे फायदे भी हैं. ऐसे में अगर अगली बार कोई आपको इससे दूर रहने की सलाह दे तो आप उसे क्रेडिट कार्ड के फायदे जरूर बताएं.
क्या हैं क्रेडिट कार्ड के फायदे?
जब कभी आपको पैसे की जरूरत होती है और आप लोन लेने जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखता है. इसलिए जब आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो इसके इस्तेमाल से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बनती जाती है और अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं तो उससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और भी ज्यादा मजबूत होती है. ऐसे में आपको बैंक से लोन मिलने में आसानी होती है.
शॉपिंग करने पर मिलते हैं रिवार्ड प्वाइंट्स
अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं. आप जितना ज्यादा शॉपिंग करेंगे आपको उतने ही रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे. यानी अगर आप कैश के जरिए खरीदारी करते तब भी आपको उतना ही पैसे खर्च करने पड़ते, जितने क्रेडिट कार्ड से किए. हाालंकि, क्रेडिट कार्ड यूज करने पर आपको मिलते हैं.
आमतौर पर एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू 25 पैसे होती है, लेकिन अलग-अलग बैंकों अलग-अलग रिवार्ड प्वाइंट दे सकते हैं. इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम कर के आप पैसे भी ले सकते हैं या फिर शॉपिंग वाउचर्स भी हासिल कर सकते हैं. हालांकि, आपको कैश मिलेगा या शॉपिंग वाउचर ये क्रेडिट कार्ड कंपनी पर निर्भर करता है कि वह आपको क्या ऑफर कर रही है.