दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारतीयों के सिर चढ़ा Coldplay का कंसर्ट, म्यूजिकल स्टॉक को मिल सकती मजबूती - Indian Music Stocks

Indian Music Stocks- भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री का क्रेज ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के आगामी म्यूजिक प्रोग्राम से देखने को मिल सकता है. इस बीच दलाल एंड ब्रोचा स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि टिप्स इंडस्ट्रीज और सारेगामा जैसे स्टॉक के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. पढ़ें पूरी खबर...

Chris Martin
क्रिस मार्टिन (फाइल फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2024, 11:58 AM IST

मुंबई:डिजिटल स्ट्रीमिंग भारत के म्यूजिक इंडस्ट्री को बदल रही है. ये मुंबई में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के आगामी म्यूजिक प्रोग्राम की जबरदस्त मांग से देखा जा सकता है. दलाल एंड ब्रोचा स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि 750 मिलियन स्मार्टफोन यूजर के साथ भारत अपने पेड म्यूजिक सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के मामले में एक 'स्लीपिंग जेंट्स' है. टिप्स इंडस्ट्रीज और सारेगामा जैसे स्टॉक के लिए यह बहुत अच्छी खबर है, जो इस साल क्रमश- 92 फीसदी और 43 फीसदी बढ़ चुके हैं.

कोल्डप्ले ने अपने "म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025" के मुंबई चरण में बढ़ती मांग का हवाला देते हुए एक तीसरा शो जोड़ा है. इसके कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म बुकमाईशो पर टिकट पूरी तरह से बुक हो गए.

प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के अनुसार, तीनों शो बिक चुके हैं. 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले नए शो के टिकट बुकमायशो पर दोपहर 2 बजे लाइव हो गए.

बुकमायशो के स्पोक्सपर्सन ने कोल्डप्ले टिकट बिक्री को भारत के लाइव मनोरंजन के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया, क्योंकि उन्होंने भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के लिए मंच पर अत्यधिक प्यार और अविश्वसनीय उत्साह देखा है.

स्पोक्सपर्सन के अनुसार, रविवार को 1.3 करोड़ प्रशंसकों ने टिकट खरीदने के लिए लॉग इन किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details