नई दिल्ली:भारतीय रेलवे मरे हुए चूहों को ढूंढने के लिए स्टेशनों की एंडोस्कोपी करेगा. ये सुनने में थोड़ा अटपटा सा लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. रेलवे ने यात्रियो और कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. बता दें कि रेलवे के इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत मुंबई से हो चुकी है.
रेलवे मरे हुए चुहे क्यों ढूंढ रही?
रेलवे स्टेशनों पर कई बार ऐसा होता है कि चूहे ऐसी जगह मर जाते हैं कि उनको वहां से ढूंढना मुश्किल हो जा जाता है. ऐसे में इन जगहों से भयानक बदबू आने लगती है. जिसके कारण पैसेंजर्स और रेलवे कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने दो बोरोस्कोपिक कैमरों से मरे हुए चुहों को तलाश करने का काम शुरू किया है.