नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी, 2025) रिकॉर्ड लगातार 8वां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा. वेतनभोगी करदाताओं को बड़ी सौगात देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा.
साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट भाषण में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) की सीमा दोगुनी करके 1 लाख रुपये कर दी जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह अपडेट टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 4 वर्ष कर रही हैं.