हैदराबाद : बैंक में आपको यदि काम है तो उसको फटाफट निपटा लें क्योंकि 16 फरवरी से 2 मार्च के बीच में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार का दिन भी शामिल है. हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी.
ध्यान रहे कि एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का अर्थ यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी उस दिन छुट्टी होगी.
फरवरी में कब-कब रहेगी छुट्टी
- 16 फरवरी : रविवार
- 19 फरवरी : छत्रपति शिवा जी महाराज जयंती, नागपुर के अलावा मुंबई
- 20 फरवरी : आइजोल ,ईटानगर
- 22 फरवरी : चौथा शनिवार होने से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 फरवरी : रविवार
- 26 फरवरी: महाशिवरात्रि , चंडीगढ़, आइजोल, भुवनेश्वर, देहरादून, बेंगलुरु, बेलापुर, शिमला, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, लखनऊ, श्रीनगर, कानपुर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद .
- 28 फरवरी : गंगटोक में लोसार
- 2 मार्च रविवार
ऑनलाइन इन सेवाओं की ले सकते हैं मदद
बैंक की छुट्टियों के समय कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक छुट्टी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.