दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

16 फरवरी से 2 मार्च के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें बैंकिंग काम - BANK HOLIDAY IN INDIA

बैंक बंद रहने के दौरान एटीएम के जरिए नकद निकासी, बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट और कार्डलेस कैश विदड्रॉल का लाभ मिलेगा.

state Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक (प्रतीकात्मक फोटो-ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2025, 4:00 PM IST

हैदराबाद : बैंक में आपको यदि काम है तो उसको फटाफट निपटा लें क्योंकि 16 फरवरी से 2 मार्च के बीच में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार का दिन भी शामिल है. हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी.

ध्यान रहे कि एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का अर्थ यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी उस दिन छुट्टी होगी.

फरवरी में कब-कब रहेगी छुट्टी

  • 16 फरवरी : रविवार
  • 19 फरवरी : छत्रपति शिवा जी महाराज जयंती, नागपुर के अलावा मुंबई
  • 20 फरवरी : आइजोल ,ईटानगर
  • 22 फरवरी : चौथा शनिवार होने से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 फरवरी : रविवार
  • 26 फरवरी: महाशिवरात्रि , चंडीगढ़, आइजोल, भुवनेश्वर, देहरादून, बेंगलुरु, बेलापुर, शिमला, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, लखनऊ, श्रीनगर, कानपुर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद .
  • 28 फरवरी : गंगटोक में लोसार
  • 2 मार्च रविवार

ऑनलाइन इन सेवाओं की ले सकते हैं मदद

बैंक की छुट्टियों के समय कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक छुट्टी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

नेट बैंकिंग : बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आप नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें मनी ट्रांसफर, बिलों का भुगतान के अलावा बैलेंस चेक करने की भी सुविधा उपलब्ध होती है.

यूपीआई: रुपये ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक काफी सुरक्षित तरीका है. इसके लिए आपको यूपीआई ऐप जैसे PhonePe, Paytm या Google Pay आदि का प्रयोग करना होता है.

मोबाइल बैंकिंग : स्मार्टफोन पर बैंक के मोबाइल ऐप के माध्यम से आप कई सेवाओं का फायदा ले सकते हैं, जैसे फंड ट्रांसफर के अलावा मोबाइल रिचार्ज आदि शामिल हैं.

एटीएम उपयोग : एटीएम का उपयोग आप रुपये निकालने, मिनी स्टेटमेंट के अलावा बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते हैं. एटीएम में कार्डलेस कैश विदड्रॉल जैसी सुविधाओं का भी प्रयोग कर सकते हैं.

बता दें कि ग्राहकों को बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के बारे में पता कर लें, क्योंकि भारत में हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब एंड सिंध बैंक में 110 पदों पर होगी भर्ती, 28 फरवरी से पहले करें आवेदन, वेतन 85 हजार से ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details