नई दिल्ली:फूड डिलीवरी जौमटो ने अपने प्योर वेज फ्लीट के डिलीवरी पर्सन के लिए रेड के जगह ग्रीन यूनिफॉर्म का फैसला वापस ले लिया है, आपको बता दें कि अनाउंसमेंट के एक दिन के अंदर ही फैसले को वापस ले लिया गया है. जौमटो ने हाल ही में वेज खाने वालों के लिए प्योर वेज सर्विस शुरू की थी, जिसके तहत वेज लोगों को प्योर वेज रेस्ट्रा से खाना डिलीवरी किया जाएगा. साथ ही एक डिलीवरी पर्सनम की ब्रांच बनेगी जिसे प्योर वेज फ्लीट नाम दिया जाएगा. इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ ने एक्स पर पोस्ट कर के दी थी.
इस खबर के सोशल मीडिया पर कंपनी को काफी तीखी बाते सुननी पड़ी, जिसके बाद जौमटो ने इस फैसले को वापस लेने की बात कही है. दीपिंदर गोयल ने इस फैसले को वापस लेने की बात कही. इसको लेकर दीपिंदर गोयल ने एक्स पर पोस्ट भी किया है. पोस्ट में कहा कि हम शाकाहारियों के लिए एक फ्लीट जारी रखने जा रहे है, लेकिन ग्रीन यूनिफॉर्म को हटाने का फैसला किया है.
पोस्ट में क्या लिखा?
कंपनी के नए 'प्योर वेजीटेरियन फ्लीट' को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध के बीच जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने स्पष्टीकरण जारी किया है. सीईओ दीपिंदर गोयल एक्स पर लिखा कि हालांकि हम शाकाहारियों के लिए एक फ्लीट जारी रखेंगे, हमने हरे रंग का यूज करके जमीन पर इस फ्लीट के ऑन-ग्राउंड अलगाव को हटाने का फैसला किया है. आगे कहा कि हमारे सभी डिलीवरी, हमारे फ्लीट और वेज के लिए हमारे फ्लीट, दोनों ही रेड पहनेंगे.
आपको बता दें कि यह जोमैटो द्वारा विशेष रूप से 'प्योर वेजीटेरियन' रेस्तरां से ऑर्डर देने के उद्देश्य से एक समर्पित बेड़े की घोषणा के बाद आया है और कहा गया है कि ये डिलीवरी विशिष्ट हरे बक्से में की जाएगी.
ऐलान के बाद अब क्या बदलेगा?
दीपिंदर गोयल ने कहा कि इसका मतलब है कि शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने बेड़े को जमीन पर पहचाना नहीं जा सकेगा (लेकिन ऐप पर दिखाया जाएगा कि आपके शाकाहारी ऑर्डर केवल शाकाहारी बेड़े द्वारा परोसे जाएंगे).