पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारको सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक को पटना के कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम विशेष चतुर्वेदी पिता का नाम समीर चतुर्वेदी बताया जा रहा है. इसे एनटीपीसी बाढ़ से गिरफ्तार किया गया है.
सीएम नीतीश को धमकी देने वाला गिरफ्तार:पिछले कुछ दिनों पहले युवक के द्वारा नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इस मामले में दो यूट्यूबर को भी कोतवाली थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
सोशल मीडिया पर थी गोली मारने की धमकी: उसी कड़ी में आरोपी विशेष चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है. इसके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी विशेष चतुर्वेदी दिल्ली में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता है.
पुलिस ने बाढ़ से पकड़ा:आरोपी बाढ़ के राइस परसावां गांव का रहने वाला है. वह मुंबई में रहकर डिप्लोमा कोर्स भी कर रहा था. इसके ऊपर 14 फरवरी को पटना कोतवाली थाना में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद से पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस ने इसे बाढ़ के एनटीपीसी से गिरफ्तार कर लिया.
'आवेश में आकर दी धमकी': बता दें कि विशेष चतुर्वेदी का कहना है कि इसके कुछ मित्र विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर ताना मारते थे और इसे चिढ़ाते थे. जिस बात को लेकर युवक काफी परेशान रहता था. जिस बात को लेकर आवेश में आकर उसने सीएम नीतीश को गलती से धमकी दे दी.
'मैं मुख्यमंत्री से माफी मांगता हूं':वहीं विशेष ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है और साफ तौर से कहा है कि गुस्से में यह बयान दे दिया था. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. पुलिस ने आरोपी विशेष चतुर्वेदी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं छात्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी है.