दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है. महादलित समाज की एक 13 वर्षीय दिव्यांग लड़की के साथ एक 26 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. लड़की के चीखने - चिल्लाने पर उसके परिवार वाले और ग्रामीण एकत्रित हो गए और युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया, पुलिस को सूचना दी. फौरन घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया.
सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला का रहनेवाला है आरोपी
दरअसल यह घटना झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र एक गांव की है. सोमवार देर शाम वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. वह ठीक से चल नहीं सकती है, न बोल सकती है और न ही सुन सकती है. वहां से करीब 08 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र का सतीश हांसदा जो अपने एक रिश्तेदार के यहां पीड़िता के गांव आया हुआ था, उसकी नजर उसे पर पड़ी तो सुनसान देख सतीश उसे खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता कुछ बोल तो नहीं सकती थी पर जैसे-तैसे उसने अपनी मां को पुकारा. मां की कानों में उसकी आवाज पहुंची तो वो भी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंची और शोर मचाकर अगल-बगल के ग्रामीणों भी एकत्रित कर लिया. सबने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी. रात में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी सतीश हांसदा को गिरफ्तार का शिकारीपाड़ा थाना ले आई. आज इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. जिसकी कांड संख्या 84/24 है. जिसमें धारा 65 ( 2 ) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी