सोनीपत:भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पूनिया को पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स 2024 के लिए आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार का सामना करना पड़ा है. टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया को रोहित कुमार ने 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में हराया है. सेमीफाइनल में रोहित ने बजरंग को 9-1 से मात दी है. फाइनल में रोहित का मुकाबला सुजीत से होगा.
बजरंग पुनिया और रवि दहिया बाहर: वहीं, टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया को भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. रवि दहिया को 57 किग्रा भारवर्ग में उदित ने 10-8 से हराया. ओलंपिक के लिए दीपक पुनिया ने क्वालीफाई किया है. ट्रायल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर में भाग लेने का मौका मिलेगा. ट्रायल्स का आयोजन सोनीपत के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) एकेडमी में हुआ.
पहले भी करारी हार का सामना कर चुके हैं पुनिया:जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल हांगझोऊ एशियन गेम्स में बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार मिली थी. इतना ही नहीं कांस्य पदक मुकाबले में भी बजरंग को जापानी पहलवान ने 10-0 से करारी मात दी थी. उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग बुरी तरह भड़क उठे थे. बजरंग ने एशियाई गेम्स में भाग लेने से पहले किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था. उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया था जिसकी लोगों ने खूब आलोचना भी की थी. बजरंग भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले पहलवानों में भी शामिल थे.
ये भी पढे़ं: बजरंग पुनिया ने बोली बड़ी बात, कहा - ट्रायल केवल डब्ल्यूएफआई के हाथ में होगा तो हम भाग नहीं लेंगे
ये भी पढे़ं:संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने से नाराज बजरंग पुनिया ने लौटाया पद्म श्री, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- अब इस सम्मान से घिन आती है