ETV Bharat / state

हरियाणा के पलवल में सरपंच की कार पर अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखिए वीडियो - FIRING IN PALWAL

पलवल में जौहर खेड़ा के सरपंच की कार पर जानलेवा हमले में सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज जारी है.

FIRING IN PALWAL
पलवल में सरपंच की कार पर अंधाधुंध फायरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 10:59 PM IST

पलवलः हरियाणा के पलवल जिले में रविवार की रात एक सरपंच की कार पर 4 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जानलेवा हमले में कार में सवार जौहर खेड़ा गांव के सरपंच मनोज को तीन गोलियां लगी. वहीं उनके एक साथी रॉकी को एक गोली लगी है. घायल सरपंच मनोज को पहले जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया. वहीं हमले के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

गुरु नानक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाजः गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल से सरपंच को गुरुनानक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया. वहीं रॉकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. हमले के वक्त सरपंच सहित कार में 4 लोग सवार थे. वारदात महेशपुर स्थित कृष्णा ढाबे के पास की है, जहां सरपंच मनोज अपने साले मोमेश के कार्यालय के उद्घाटन पर आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे.

पलवल में सरपंच की कार पर अंधाधुंध फायरिंग (Etv Bharat)

सरपंच के होश में आने के बाद परिजन देंगे आवेदनः पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए सीआईए की कई टीमें गठित की गई हैं. हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. परिजनों का कहना है मनोज के होश में आने के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, तभी पुलिस को शिकायत देंगे.

बदमाशों की तलाश में जुट गई है पुलिसः डीएसपी नरेश खटाना ने बताया कि "उन्हें रविवार की रात सूचना मिली थी कि महेशपुर गांव में कृष्णा ढाबे पर आई-20 कार में सवार होकर आए चार बदमाश पहुंचे थे. वहां बदमाशों ने कार में सवार चार लोगों पर गोली चलाई, जिनमें से दो को गोली लगी है. घायलों का इलाज चल रहा है. गोली के शिकार किसी व्यक्ति या उनके परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने सीआईए की टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है."

ये भी पढ़ें

हरियाणा में नहीं थम रहा ठंड का प्रकोप, शीतलहर के साथ 8 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट, फिर होगी बारिश - HARYANA WHEATHER UPDATE


पलवलः हरियाणा के पलवल जिले में रविवार की रात एक सरपंच की कार पर 4 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जानलेवा हमले में कार में सवार जौहर खेड़ा गांव के सरपंच मनोज को तीन गोलियां लगी. वहीं उनके एक साथी रॉकी को एक गोली लगी है. घायल सरपंच मनोज को पहले जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया. वहीं हमले के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

गुरु नानक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाजः गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल से सरपंच को गुरुनानक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया. वहीं रॉकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. हमले के वक्त सरपंच सहित कार में 4 लोग सवार थे. वारदात महेशपुर स्थित कृष्णा ढाबे के पास की है, जहां सरपंच मनोज अपने साले मोमेश के कार्यालय के उद्घाटन पर आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे.

पलवल में सरपंच की कार पर अंधाधुंध फायरिंग (Etv Bharat)

सरपंच के होश में आने के बाद परिजन देंगे आवेदनः पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए सीआईए की कई टीमें गठित की गई हैं. हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. परिजनों का कहना है मनोज के होश में आने के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, तभी पुलिस को शिकायत देंगे.

बदमाशों की तलाश में जुट गई है पुलिसः डीएसपी नरेश खटाना ने बताया कि "उन्हें रविवार की रात सूचना मिली थी कि महेशपुर गांव में कृष्णा ढाबे पर आई-20 कार में सवार होकर आए चार बदमाश पहुंचे थे. वहां बदमाशों ने कार में सवार चार लोगों पर गोली चलाई, जिनमें से दो को गोली लगी है. घायलों का इलाज चल रहा है. गोली के शिकार किसी व्यक्ति या उनके परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने सीआईए की टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है."

ये भी पढ़ें

हरियाणा में नहीं थम रहा ठंड का प्रकोप, शीतलहर के साथ 8 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट, फिर होगी बारिश - HARYANA WHEATHER UPDATE


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.