दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्ली हिट एंड रन केस: मुंबई पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह को किया गिरफ्तार - Worli hit and run case - WORLI HIT AND RUN CASE

Worli hit and run case: वर्ली हिट एंड रन मामले में मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को हुए वर्ली हिट एंड रन मामले में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आज मुख्य आरोपी मिहिर शाह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
हिट एंड रन मामले का आरोपी (ETV Bharat Maharashtra Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 4:20 PM IST

मुंबई: वर्ली हिट एंड रन मामले में मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को हुए वर्ली हिट एंड रन मामले में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आज मुख्य आरोपी मिहिर शाह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया था. राजेश शाह पालघर शिवसेना का उपनेता बताए जाते हैं. मिहिर शाह को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.

मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह के नाम पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. वहीं इस मामले महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मामले में आरोपी राजेश शाह के पिता मिहिर शाह को सीवरी कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें 15,000 रुपये की अस्थायी नकद राशि जमा करने पर जमानत दी गई. इससे पहले सीवरी कोर्ट ने आरोपी राजेश शाह न्यायिक हिरासत में और कार में मौजूद राजेंद्र सिंह बिदावत को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

बता दें कि, वर्ली इलाके में एक बेलगाम लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार ने 7 जुलाई (रविवार) को एक मछुआरे दंपति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि महिला कार की बोनट पर जा गिरी. चालक इस दर्दनाक घटना के बाद भी कार नहीं रोकी. बताया जा रहा है कि करीब 100 मीटर तक महिला को घसीटती रही. इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें:मुंबई: वर्ली हिट एंड रन मामला, लग्जरी कार की टक्कर से महिला की मौत, मुख्य आरोपी के पिता समेत दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मुंबई:वर्ली हिट एंड रन मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के पिता को मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details