मुंबई: वर्ली हिट एंड रन मामले में मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को हुए वर्ली हिट एंड रन मामले में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आज मुख्य आरोपी मिहिर शाह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया था. राजेश शाह पालघर शिवसेना का उपनेता बताए जाते हैं. मिहिर शाह को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.
मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह के नाम पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. वहीं इस मामले महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मामले में आरोपी राजेश शाह के पिता मिहिर शाह को सीवरी कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें 15,000 रुपये की अस्थायी नकद राशि जमा करने पर जमानत दी गई. इससे पहले सीवरी कोर्ट ने आरोपी राजेश शाह न्यायिक हिरासत में और कार में मौजूद राजेंद्र सिंह बिदावत को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.