हल्द्वानी: पूरे देश में होली का पर्व मनाया जाता है. लेकिन देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की होली का अंदाज ही कुछ अलग है. यहां की महिलाओं और पुरुषों की खड़ी होली और महिलाओं की बैठकी होली का अपना अलग ही रंग है. इस होली का इंतजार उत्तराखंड से बाहर रहने वाले यहां के प्रवासियों को बेसब्री से रहता है.
कुमाऊं में होली की धूम: कुमाऊं मंडल में होली अपने शबाब पर है. जगह-जगह खड़ी होली का आयोजन चल रहा है तो बैठकी होली भी जोरों पर चल रही हैं. महिलाओं और पुरुषों की टोलियां जगह-जगह होली होली गायन और नृत्य से धूम मचा रही हैं. कुमाऊं मंडल की महिलाओं की पारंपरिक होली की बात ही निराली है. यहां महिलाएं अपनी पारंपरिक कुमाऊंनी होली की साड़ी पहनकर खड़ी और बैठकी होली में हिस्सा ले रही हैं. महिलाओं की कुमाऊंनी होली की साड़ी और गले में गलोबंद उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है.
महिलाओं की होली में गलोबंद बना आकर्षण: होली की पारंपरिक कुमाऊंनी साड़ी होल्यार महिलाओं की पहचान बन चुकी है. इन दिनों जगह-जगह महिलाओं की सामूहिक रूप से बैठकी होली चल रही है. जहां पारंपरिक होली की साड़ी और गले में गलोबंद महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. हल्द्वानी के बाजारों में होली की साड़ी की डिमांड बढ़ी है. बाजार होली की रंग बिरंगी साड़ियों से पटे हुए नजर आ रहे हैं. महिलाएं भी साड़ी खरीदने पहुंच रही हैं. समूह के रूप में महिलाएं एक डिजाइन और कलर की होली की साड़ी खरीद रही हैं. साड़ी बेचने वाले दुकानदार महिलाओं की डिमांड के अनुसार उनको साड़ी भी उपलब्ध करा रहे हैं.
होली की साड़ी की है अलग पहचान: साड़ी दुकानदारों की मानें तो उत्तराखंड की महिलाएं पारंपरिक परिधान के अनुसार होली की साड़ी बाजारों से खरीद रही हैं. महिलाओं की पसंद की साड़ी सूरत से मंगाई जा रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि कुमाऊं मंडल ही एक ऐसा अंचल है, जहां पर महिलाएं होली की पारंपरिक साड़ी पहनती हैं. खासकर इन महिलाओं के लिए स्पेशल साड़ियां तैयार करने के लिए ऑर्डर से दिया जाता है.