नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने गुरुवार को महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की थी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की बात कही थी. केजरीवाल ने यह भी कहा था कि इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे.
अब दिल्ली की सीएम आतिशी ने शुक्रवार को 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "कल शाम को इसे अधिसूचित किया गया. अब पंजीकरण प्रक्रिया पर काम चल रहा है. हम प्रयास करेंगे कि अगले 7-10 दिनों में महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाए. दिल्ली सरकार ही एकमात्र सरकार है जो महिलाओं के दर्द को समझती है. इसीलिए यह मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जा रही है."
बीजेपी पर CM आतिशी का हमला:आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फिर भी अपना वादा निभाया. दिल्ली सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है जो महिलाओं के दर्द को समझती है. पिछले 10 सालों से यह सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. हमारे विरोधियों ने इस स्कीम को लागू करने से रोका और अब पूछ रहे हैं कि इतनी देरी क्यों हुई? उन्होंने कहा कि अगर BJP ने केजरीवाल को Jail में नहीं डाला होता तो अभी तक महिलाओं को सम्मान राशि की कई किश्तें मिल गई होती.
"कल दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत फरवरी के बजट में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 'सम्मान राशि' देने का वादा किया गया था. विपक्ष द्वारा इसे रोकने की साजिश के बावजूद दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया."-दिल्ली की सीएम आतिशी
महिला सम्मान योजना पर क्या बोले केजरीवाल?: अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना की विस्तार से जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, "18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी." उन्होंने बताया था कि चुनाव के बाद यह राशि बढ़ा कर 2100 रुपये की जाएगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जल्द ही गली-गली, घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन करने पर महिलाओं के खातों में 1000 रुपये की राशि आनी शुरू हो जाएगी.