नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है. मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में 72 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिनमें सिर्फ सात महिलाएं हैं. मोदी 2.0 कैबिनेट में 11 महिलाएं थीं यानी इस बार महिलाओं की भागीदारी कम हो गई है. वहीं, 30 कैबिनेट मंत्रियों में सिर्फ दो महिलाएं शामिल हैं. निर्मला सीतारमण और अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
राज्यसभा सांसद सीतारमण पहले वित्त और रक्षा जैसे बड़े मंत्रालय संभाल चुकी हैं. वहीं, झारखंड के कोडरमा से दो बार की सांसद अन्नपूर्णा देवी को इस बार कैबिनेट मंत्री के पद दिया गया है. मोदी 2.0 सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री थीं.
पीएम मोदी के साथ रविवार को मंत्री के रूप में शपथ लेने वाली अन्य महिलाओं में अनुप्रिया पटेल, रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर, शोभा करंदलाजे और निमुबेन बंभानिया शामिल हैं. अनुप्रिया पटेल एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख हैं. वह मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री रह चुकी हैं. लाकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी की सीट दो से घटकर एक हो गई.