पथानामथिट्टा (केरल): पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति को केरल में अकल्पनीय पीड़ा का सामना करना पड़ा. कुछ दिन पहले एक स्थानीय व्यक्ति ने पथानामथिट्टा जिले के रन्नी में नाले में कुछ हिलता हुआ देखा, लेकिन उस समय उसने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. पांच दिन बाद उसे फिर नाले में उसी जगह कुछ हिलता हुआ दिखा. इसके बाद उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे कई लोगों ने संभावना जताई कि यह नाले में फंसा हुआ अजगर हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने अजगर के रेंगने की आवाज सुनी थी. फिर लोगों ने सोचा कि अगर कोई अजगर नाले में गिर गया है, तो उसे बचाया जाना चाहिए.
उन्होंने ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रकाश सहित अन्य ग्रामीणों को बुलाया और बचाव अभियान शुरू किया. जब लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया तो नाले में पड़े आदमी को देख दंग रह गए. ग्रामीणों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. भीड़ को देखकर व्यक्ति डरा हुआ लग रहा था. हालांकि, स्थानीय लोगों ने उससे बात की और पता चला कि वह केरल का रहने वाला नहीं है, क्योंकि वह हिंदी बोल और समझ रहा था.