नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी व उनके परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार शाम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके सरकारी आवास पर पहुंची. नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी दिल्ली आई हुई हैं. इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने ममता बनर्जी का स्वागत किया. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौके पर मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है, तानाशाह की तानाशाही के विरोध में एकजुट हैं.
शनिवार को नीति आयोग की बैठक होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में हैं. ऐसे में वह नीति आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जाकर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलीं.