श्रीनगर:कश्मीर घाटी में शुष्क मौसम के बीच मौसम विभाग ने 30 नवंबर से दो दिसंबर तक तीन दिन खराब मौसम रहने का अनुमान जताया है. एक से दो दिसंबर तक मौसम और खराब रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, जबकि 30 नवंबर की शाम से ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर: घाटी में मौसम खराब होने का अनुमान, हिमपात और बारिश के आसार, जानें कब - WEATHER IN JAMMU KASHMIR
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 30 नवंबर से बर्फबारी और बारिश की भविष्यवाणी की है.
Published : Nov 27, 2024, 1:17 PM IST
इस बीच, कश्मीर घाटी में ठंड के कारण श्रीनगर और पर्यटन स्थल कुकरनाग को छोड़कर अन्य स्थानों पर रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया. जबकि पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम सबसे ठंडे रहे. कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से रातें सर्द हो रही है और रात के समय तापमान में काफी गिरावट आ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम में यह तापमान माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काजीगुंड में रात का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, कुकरनाग में 0.4, जबकि कुपवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
बता दें कि हाल में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में राजदान टॉप और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद हो गया. सर्दी के मौसम में घाटी में बर्फबारी के कारण सड़कों के बंद होने की आशंका बनी रहती है.