हैदराबाद: ये हैं मंगलवार, 20 फरवरी की दिनभर की प्रमुख खबरें.
- राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए बड़ी खबर, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी निर्विरोध चुनी गई हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बीजद के देबाशीष सामंत्रे और सुभाशीष खुंटिया भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.
- पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तनाव जारी. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को घटनास्थल पर जाने की मिली इजाजत. रेप पीड़िताओं से मुलाकात कर शुभेंदु ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा.
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप के उम्मीदवार को किया विजयी घोषित. इससे पहले पीठासीन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को बनाया था विजेता.
- महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राजनीति गरमाई. विधानसभा ने मराठा आरक्षण बिल को किया पारित. लंबे समय से इस आरक्षण को लेकर चल रहा है आंदोलन.
- पीएम मोदी ने अपने जम्मू-काश्मीर दौरे के दौरान 32,000 करोड़ रूपये से अधिक की, कई परियोजनाओं की शुरूआत की, बोले- 'जम्मू-काश्मीर दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है, अब उससे मुक्ति मिल रही है'.
- नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारुक अबदुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए नई रेल परियोजानाएं शुरू करने के लिए पीएम मोदी और रेल मंत्रालय को दी बधाई, कहा, 'यह रेल मंत्रालय और पीएम मोदी का एक बड़ा कदम'.
- इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति का इजरायल में तब तक स्वागत नहीं किया जाएगा जब तक वह अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांग लेते, दरअसल ब्राजील के राष्ट्रपति ने गाजा में इजरायइल के युद्ध की तुलना नाजी नरसंहार से की.
- कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ, बीएसई पर सेंसेक्स 349 अंकों के उछाल के साथ 73, 057 पर बंद हुआ वहीं एनएसई पर निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पहली बार 22,200 के पार क्लोज हुआ.
- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगूली ने रोहित शर्मा को टी 20 विश्व कप का कप्तान बनाए जाने को अपना समर्थन दिया है, उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा टी20 विश्वि कप के लिए बेहतरीन विकल्प हैं'.
- फेमस टीवी शो अनुपमा और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में हुआ निधन, वरुण धवन, विवेक अग्निहोत्री, अरशद वारसी जैसे सितारों ने जताया शोक.