हैदराबाद: ये हैं मंगलवार, 12.03.2024 की प्रमुख खबरें.
- हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा. उनकी जगह भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को बनाया नया मुख्यमंत्री.
- राजस्थान के जैसलमेर में तेजस विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान पोखरण में जारी तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास में शामिल था. दोनों पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गए.
- ‘भारत शक्ति’ अभ्यास में हिस्सा लेने पोखरण पहुंचे PM मोदी. स्वदेशी हथियारों की देखी ताकत. यह अभ्यास स्वदेशी हथियारों की मारक क्षमता और तीनों रक्षा बलों की परिचालन तत्परता को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम ने 85,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का भी किया उद्घाटन.
- गुजरात में संयुक्त अभियान में छह पाकिस्तानी गिरफ्तार, 480 करोड़ की ड्रग्स बरामद.
- व्हाइट हाउस के लिए 2024 की लड़ाई नए चरण में पहुंची, प्री इलेक्शन के बाद जो. बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति पद को लेकर हो सकती है टक्कर.
- मिडकैप, स्मॉलकैप और पीएसयू स्टॉक्स ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मूड, निवेशकों को 4 लाख करोड़ की चपत. हालांकि, सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़ोतरी के साथ हुआ बंद.
- बीसीसीआई ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत को आईपीएल में खेलने के लिए फिट घोषित किया, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा हुए टूर्नामेंट से बाहर
- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजे गए, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी बधाई
- सलमान खान ने रमजान शुरू होते ही फैंस को दिया तोहफा. 'गजनी' के डायरेक्टर संग किया नई फिल्म का एलान, अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म .