छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में वांटेड नक्सलियों पर कहर बनकर टूटी फोर्स, शहीदी सप्ताह पर किया बड़ा वार - Wanted Naxalites arrested

बीजापुर में वांटेड नक्सलियों पर सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल चार नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से तीन नक्सलियों की काफी अरसे से तलाश थी. पुलिस इसे मेजर सक्सेस मान कर चल रही है. इसके अलावा फोर्स ने बीजापुर के कुटरू से एक 10 किलो का आईईडी बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है.

WANTED NAXALITES ARRESTED
बीजापुर में चार नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 6:11 PM IST

खूंखार नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों पर फोर्स की स्ट्राइक लगातार जारी है. दंतेवाड़ा में 28 जुलाई को नक्सल स्मारक ध्वस्त करने के बाद से लगातार बीजापुर में फोर्स का एक्शन चल रहा है. इस एक्शन के बाद बीजापुर में सोमवार को 14 नक्सलियों ने सरेंडर किया. आज बीजापुर में चार माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं. बीजापुर पुलिस और सुरक्षाबल के जवान इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं.

शहीदी सप्ताह में नक्सलियों पर एक्शन तेज: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान माओवादियों पर बीजापुर में एक्शन तेज हो गया है. मंगलवार को अलग अलग स्थानों से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी नक्सली वांटेड हैं. इनमें तीन नक्सली विस्फोट की घटनाओं में शामिल रहे हैं. जबकि चौथा नक्सली माओवादियों को मुखबिर के तौर पर पुलिस की सूचनाएं पहुंचाता था.

कौन कौन से नक्सली हुए गिरफ्तार: पुलिस के शिकंजे में आए नक्सलियों में माओवादी भीमा करम उर्फ दुम्मा, जोगा कलमू उर्फ बेतिया और सुक्कू करम उर्फ सन्नू शआमिल है. तीनों नक्सली विस्फोट की घटना में शामिल थे. यह पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर ब्लास्ट करने में माहिर माने जाते हैं. डीआरजी के जवानों के सामने इनकी एक न चली और ये तीनों गिरफ्तार किए गए.

गंगालूर से हुई गिरफ्तारी: बीजापुर पुलिस और डीआरजी के जवान गंगालूर इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान अंडारी गांव से नक्सलियों को अरेस्ट किया गया. जबकि चौथे नक्सली पोडियाम को इल्मिडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसको भंडारपाल और पुजारीपारा गांव से दबोचा गया है.

बीजापुर में आईईडी बरामद (ETV BHARAT)

बीजापुर में बरामद किया गया 10 किलो का आईईडी:इसके अलावा बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया और 10 किलो का आईईडी बरामद किया है. इस आईईडी को फोर्स ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया. कुटरु बेदरे मार्ग पर अम्बली नाला के पास से इस विस्फोटक को बरामद किया गया. समय रहते इसे नष्ट किया गया नहीं तो बड़ी घटना घटन सकती थी

जमीन के नीचे मौत फिट करने वाले गिरफ्तार, दुरनदरभा से पकड़े गए मास्टरमाइंड

शहीदी सप्ताह में नक्सलियों को झटका, बीजापुर में एक साथ 14 माओवादियों का सरेंडर, क्या फोर्स की स्ट्राइक से डरे नक्सली

नक्सलियों को जोर का झटका धीरे से, 19 लाख के इनामी माओवादियों ने छोड़े हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details