देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इस लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 54.50 फीसदी मतदान हुआ है. ये साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से बेहद कम है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की पांचो सीटों पर 61.48 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में लगभग 7 फीसदी कम मतदान हुआ है. जिसके कई कारण होने की संभावना है. मुख्य रूप से इस चुनाव के दौरान मतदाता काफी साइलेंट थे. इसके साथ ही अत्यधिक शादियां होने के चलते भी मत प्रतिशत में गिरावट आई है.
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों की बात करें तो सबसे अधिक मतदान नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर हुआ है. यहां 60.04 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद हरिद्वार लोकसभा सीट पर 59.73 फीसदी मतदान हुआ है. टिहरी लोकसभा सीट पर 52.08 फीसदी मतदान हुआ है. गढ़वाल लोकसभा सीट पर 49.93 फीसदी मतदान हुआ है.