पटना:लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार में 8 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई. अब चार जून का इंतजार है जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा. उसी दिन पता चलेगा कि किसकी किस्मत चमकी.
बिहार में छठे चरण की वोटिंग
- बिहार की 8 सीटों पर शाम 6 बजे तक 55.45 फीसदी वोटिंग. वाल्मिकी नगर में 58.25 प्रतिशत मतदान, पश्चिम चंपारण में 59.75 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 57.30 प्रतिशत, शिवहर में 56.30 फीसदी, वैशाली में 58.50 प्रतिशत, गोपालगंज में 50.70 फीसदी, सिवान में 52.50 और महाराजगंज में 51.27 फीसदी वोटिंग.
- बिहार की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी वोटिंग. वाल्मिकी नगर में 54.09 प्रतिशत मतदान, पश्चिम चंपारण में 55.22 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 55.78 प्रतिशत, शिवहर में 54.37 फीसदी, वैशाली में 56.11 प्रतिशत, गोपालगंज में 46.77 फीसदी, सिवान में 47.49 और महाराजगंज में 49.15 फीसदी वोटिंग.
- बिहार की 8 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी वोटिंग. वाल्मिकी नगर में 47.49 प्रतिशत मतदान, पश्चिम चंपारण में 47.31 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 46.71 प्रतिशत, शिवहर में 48.19 पर्सेंट, वैशाली में 48.94 प्रतिशत, गोपालगंज में 41.51 फीसदी, सिवान में 39.81 और महाराजगंज में 42.47 फीसदी वोटिंग.
- बिहार की 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी वोटिंग. वाल्मिकी नगर में 36.64 प्रतिशत मतदान, पश्चिम चंपारण में 37.75 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 37.57 प्रतिशत, शिवहर में 38.89 पर्सेंट, वैशाली में 40.48 प्रतिशत, गोपालगंज में 34.65 फीसदी, सिवान में 31.59 और महाराजगंज में 34.75 फीसदी वोटिंग
- बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी वोटिंग. वाल्मीकि नगर में 20.11 फीसदी वोटिंग, पश्चिमी चंपारण में 23.84 फीसदी वोटिंग, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी वोटिंग. शिवहर में 9.25 फीसदी वोटिंग, वैशाली में 11.95 फीसदी वोटिंग, गोपालगंज में 22.61 फीसदी वोटिंग, सिवान में 22.42 फीसदी वोटिंग और महाराजगंज में 23.57 फीसटी वोटिंग हुई.
- बिहार में सुबह 9 बजे तक 9.66 फीसदी वोटिंग. वाल्मीकिनगर में 8.55 फीसदी वोटिंग, पश्चिमी चंपारण में 9.35 फीसदी वोटिंग, पूर्वी चंपारण में 8.95 फीसदी वोटिंग. शिवहर में 9.25 फीसदी वोटिंग, वैशाली में 11.95 फीसदी वोटिंग, गोपालगंज में 9.49 फीसदी वोटिंग, सिवान में 10.54 फीसदी वोटिंग और महाराजगंज में 9.06 फीसटी वोटिंग हुई.
- पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कर दिया बड़ा दावा, विपक्ष पर बोला हमला, कहा- यहां तो होगा 400 पार और वहां होगा दिल्ली पार.
- बेतिया में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने मतदान करने के बाद कहा, देश की जनता का विश्वास है कि इस बार 400 पार होगा. 2014 में हमने 272 (सीटों) की बात की तब विरोधी यही बोल रहे थे. 2019 में हमने कहा कि 300 पार करेंगे. उस समय भी इन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला. विरोधी जैसे 2014 और 2019 में फेल हुए वैसे ही 2024 में भारी नुकसान के साथ अप्रासंगिक हो जाएंगे.
- बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू.
- आठों सीटों पर कुल 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात.
पश्चिमी चंपारण सीट पर वोटिंग
- पश्चिम चंपारण में शाम 6 बजे तक 59.75 फीसदी वोटिंग.
- पश्चिम चंपारण में शाम 5 बजे तक 55.22 फीसदी वोटिंग.
- पश्चिम चंपारण में दोपहर 3 बजे तक 47.31 फीसदी वोटिंग.
- पश्चिमी चंपारण में दोपहर 1 बजे तक 37.75 फीसदी वोटिंग.
- पश्चिमी चंपारण में सुबह 11 बजे तक 23.84 फीसदी वोटिंग.
- पश्चिमी चंपारण में सुबह 9 बजे तक 9.35 फीसदी वोटिंग.
- बीजेपी उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज, आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन का मामला.
- वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के नरकटियागंज विधानसभा के तीन बूथ संख्या 203, 272 और 273 पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, सुबह से नहीं पड़ा एक भी मतदान, अधिकारी लोगों को समझने में जुटे.
- बेतिया: बेतिया डीएम और SP ने किया मतदान, बोले- जिलावासी अपने घरों से निकले और मतदान अवश्य करें.
- बेतिया: बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर संजय जायसवाल ने किया मतदान, आदर्श वीआईपी मध्य विद्यालय, बेतिया पहुंचकर अपना वोट डाला. लोगों की भीड़ देखकर बोले- लोगों में है मतदान करने का उत्साह.
- पश्चिम चंपारण के वाल्मीकी नगर संसदीय क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 157 और 158 पर सुबह 5:30 बजे से लगी वोटरों की लंबी कतार.
- पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 1756 बूथों पर मतदान शुरू.
वाल्मीकि नगर सीट पर वोटिंग
- वाल्मिकी नगर में शाम 6 बजे तक 58.25 प्रतिशत मतदान.
- वाल्मिकी नगर में शाम 5 बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान.
- वाल्मिकी नगर में दोपहर 3 बजे तक 47.49 प्रतिशत मतदान.
- दोपहर 1 बजे तक पूर्वी चंपारण में 37.57 प्रतिशत मतदान
- वाल्मीकि नगर में सुबह 11 बजे तक 20.11 फीसदी वोटिंग.
- वाल्मीकि नगर में सुबह 9 बजे तक 8.55 फीसदी वोटिंग.
- वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से JDU प्रत्याशी सुनील कुमार ने पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, नौतन प्रखंड के पकड़िया पंचायत के बूथ संख्या 214 पर मतदान के बाद कहा, जिले में दो लोकसभा सीट पश्चिमी चंपारण व वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट सहित पूर्वी चंपारण पर एनडीए भारी मतों से विजय होगी.
- बगहा सदर विधायक राम सिंह ने अपने पत्नी के साथ किया मतदान. रामनगर विधानसभा क्षेत्र के सपही भावल स्थित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 71 पर डाला वोट.
- विकलांग महिला ने बूथ संख्या 70 पर किया मतदान, बोली- वोट देना जरूरी इसलिए वोट देने लाठी के सहारे चलकर आई.
- बूथ संख्या 91 पर वोटिंग बाधित, ईवीएम खराब
- बूथ संख्या 79 पर मतदान शुरू, ईवीएम में आई थी खराबी.
- बूथ संख्या 79 पर आधा घंटा से वोटिंग बाधित, सिर्फ दो वोट पड़े.
- बगहा के मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, सुबह से हीं बूथ पर पहुंच वोट देने का कर रहे इंतजार.
- वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के बगहा में मतदान के लिए 1828 बूथों पर 24 कम्पनी, 1 प्लाटून CAPF, 2000 SPF फोर्स की तैनाती. शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट.
- वाल्मिकी नगर लोकसभा क्षेत्र के मॉडल बूथ 55 पर लगी भीड़.
पूर्वी चंपारण सीट पर वोटिंग
- पूर्वी चंपारण में शाम 6 बजे तक 57.30 प्रतिशत मतदान.
- पूर्वी चंपारण में शाम 5 बजे तक 55.78 प्रतिशत मतदान.
- पूर्वी चंपारण में दोपहर 3 बजे तक 46.71 प्रतिशत मतदान.
- दोपहर 1 बजे तक पूर्वी चंपारण में 37.57 प्रतिशत मतदान
- पूर्वी चंपारण में सुबह 11 बजे तक 23.10 फीसदी वोटिंग.
- पूर्वी चंपारण में सुबह 9 बजे तक 8.95 फीसदी वोटिंग.
- मोतिहारी में बीएलओ की लापरवाही, जिंदा व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से गायब. मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा बुजुर्ग लौटा वापस. संग्रामपुर प्रखंड के दुबे टोला गांव के चंदेश्वर दुबे का नाम मतदाता सूची से गायब.
- बूथ संख्या 123 और 124 कॉपरेटिव बैंक बूथ पर वोटरों की लंबी-लंबी कतार.
शिवहर सीट पर वोटिंग
- शिवहर में शाम 6 बजे तक 56.30 फीसदी मतदान.
- शिवहर में शाम 5 बजे तक 54.37 फीसदी मतदान.
- शिवहर में दोपहर 3 बजे तक 48.19 फीसदी मतदान.
- शिवहर में दोपहर 1 बजे तक 38.89 पर्सेंट वोटिंग
- शिवहर में सुबह 11 बजे तक 9.25 फीसदी वोटिंग.
- शिवहर में सुबह 9 बजे तक 9.25 फीसदी वोटिंग.
- शिवहर लोकसभा क्षेत्र में चिरैया विधानसभा क्षेत्र के बेलही गांव के बूथ संख्या 54 और 55 पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार. शिवहर लोकसभा क्षेत्र का चिरैया विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिला में पड़ता है. ग्रामीणों ने गांव में रोड और नाला को लेकर वोट का किया बहिष्कार. रामपुर दक्षिणी पंचायत में है बेलही गांव. ग्रामीणों ने बूथ पर किसी भी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया है.
- शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बेला मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 242/243 पर सड़क को लेकर मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार.
- सीतामढ़ी : शिवहर लोकसभा क्षेत्र के दीघा प्रखंड में मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में उत्साह, कतार बंद हो कर कर रही है मतदान.
- शिवहर लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंचल कार्यालय बूथ संख्या 192 पर उत्साह. राम इकबाल शाह ने 105 वर्ष की आयु में किया मतदान.
- शिवहर में मतदान से पहले पूजा जदयू उम्मीदवार लवली आनंद ने की पूजा.
वैशाली सीट पर वोटिंग
- वैशाली में शाम 6 बजे तक 58.50 प्रतिशत मतदान.
- वैशाली में दोपहर 3 बजे तक 48.94 प्रतिशत मतदान.
- दोपहर 1 बजे तक वैशाली में 40.48 प्रतिशत मतदान
- वैशाली में सुबह 11 बजे तक 11.95 फीसदी वोटिंग.
- वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.95 फीसदी मतदान. मीनापुर 13.2 फीसदी, कांटी में 12.5 फीसदी, बरूराज में 12.6 फीसदी, पारु में 11.5 फीसदी, साहेबगंज में 12.9 फीसदी और वैशाली में 9.5 फीसदी वोटिंग हुई.
- वैशाली लोकसभा क्षेत्र के कांटी के बूथ संख्या 148 और 149 के गेट को लोगो ने किया बंद, रोड नही तो वोट नहीं को लेकर लोगो ने गुस्सा. पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने पर शुरू हुई वोटिंग.
- वैशाली लोकसभा सीटपर 20 वीवीपैट, 3 बैलट यूनिट और तीन कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी.
- कांटी में चार वीवीपैट, मीनापुर में एक बैलेट यूनिट और चार वीवीपैट बदले गए.
- पारु में एक बैलट यूनिट और एक कंट्रोल यूनिट के अलावा पांच वीवीपैट, बरुराज में एक वीवीपैट,
- साहेबगंज में एक बैलट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और 6 वीवीपैट बदला गया.
- मड़वन भोज स्थित बूथ संख्या 249 पर ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित हुआ था, ईवीएम बदला गया, वोटिंग शुरू.
- कांटी विधानसभा के लशगरीपुर मतदान केंद्र संख्या 79 और 80 पर वोटरों की लंबी कतार.
- वैशाली लोकसभा के कांटी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कृत नथुनी भगत उच्च विद्यालय बूथ संख्या 70,71,72 पर उमड़ी भीड़.
- सरैया के रेपुरा रामपुर बल्ली में बूथ संख्या 192 ईवीएम मशीन खराब.
- वैशाली लोकसभा के कांटी में महिलाए कर रही जमकर वोटिंग.
गोपालगंज सीट पर वोटिंग
- गोपालगंज में शाम 6 बजे तक 50.70 फीसदी मतदान.
- गोपालगंज में शाम 5 बजे तक 46.77 फीसदी मतदान.
- गोपालगंज में दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान.
- दोपहर 1 बजे तक गोपालगंज में 34.65 फीसदी मतदान
- बिहार की 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.48 फीसदी वोटिंग. वाल्मिकी नगर में 36.64 प्रतिशत मतदान, पश्चिम चंपारण में 37.75 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 37.57 प्रतिशत, शिवहर में 38.89 पर्सेंट, वैशाली में 40.48 प्रतिशत, गोपालगंज में 34.65 फीसदी, सिवान में 31.59 और महाराजगंज में 34.75 फीसदी वोटिंग
- गोपालगंज में सुबह 11 बजे तक 22.61 फीसदी वोटिंग. बैकुंठपुर में 22.40 फीसदी वोटिंग, बरौली में 23.80 फीसदी वोटिंग, भोरे में 23.82 फीसदी वोटिंग, गोपालगंज में 21.10 फीसदी वोटिंग, हथुआ में 26.17 फीसदी वोटिंग और कुचायकोट में 18.60 फीसदी वोटिंग.
- गोपालगंज में सुबह 9 बजे तक 9.49 फीसदी वोटिंग.
- गोपालगंज के मांझा प्रखंड के बूथ नंबर 51 और 52 पर मतदान शुरू, भटवलिया गांव में ढाला निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने किया था वोट का बहिष्कार.
- गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के भटवलिया गांव में ढाला निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार. बूथ संख्या 51 पर नहीं पड़े एक भी वोट. बूथ संख्या 52 पर महज दस वोट पड़े. अधिकारियों की टीम लोगों को समझाने में जुटी.
- गोपालगंज क्षेत्र में भितभेवा स्थित बूथ संख्या 183 पर मतदाताओं में उत्साह. नव विवाहिता घूंघट में पहुंची मतदान करने.
- गोपालगंज जिले के बरौली में वोटिंग का बहिष्कार. बरौली के बूथ संख्या 223 पर रेलवे डाला नहीं बनने से नाराज है ग्रामीण. अब तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचे वोट देने.
- एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन ने किया मतदान.
- गोपालगंज में मंत्री जनक राम ने पत्नी संग किया मतदान.
- गोपालगंज लोकसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार डॉ. आलोक कुमार सुमन और उनकी पत्नी सहित दो बेटों ने किया मतदान.
- गोपालगंज सीट पर कमला राय बूथ संख्या 136 पर 80 वर्षीय महिला समेत 18 लोग मतदान करने से वंचित।. वोटर लिस्ट में है नाम 1024, जबकि मतदाता सूची चेक स्लिप में है 1006 मतदाताओं का नाम दर्ज. 1006 लिस्ट तक के ही मतदाताओं को दिलाया जा रहा है वोट.
- बूथ संख्या 123 पर 92 वर्ष की महिला ने किया मतदान.
- बूथ संख्या 121 पर डीएम मो. मकसूद आलम और बूथ संख्या 122 पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया मतदान.
- छठे चरण के मतदान की प्रक्रिया हुई शुरू.
सिवान सीट पर वोटिंग
- सिवान में शाम 6 बजे तक 52.50 फीसदी मतदान.
- सिवान में शाम 5 बजे तक 47.49 फीसदी मतदान.
- सिवान में दोपहर 3 बजे तक 39.81 फीसदी मतदान.
- सिवान में दोपहर 1 बजे तक 31.59 प्रतिशत मतदान
- सिवान में सुबह 11 बजे तक 22.42 फीसदी वोटिंग.
- सिवान में सुबह 9 बजे तक 10.54 फीसदी वोटिंग.
- जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के बरासो स्थित मतदान केंद्र पर जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी ने किया मतदान.
- सिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने किया मतदान, कहा, मैं सब पर भारी हूं, नतीजा ऐतिहासिक होगा.
- सिवान में RJD ने अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है.
महाराजगंज सीट पर वोटिंग
- महाराजगंज में शाम 6 बजे तक 51.27 फीसदी वोटिंग.
- महाराजगंज में शाम 5 बजे तक 49.15 फीसदी वोटिंग.
- महाराजगंज में दोपहर 3 बजे तक 42.47 फीसदी वोटिंग.
- दोपहर 1 बजे तक महाराजगंज में 34.75 फीसदी वोटिंग
- महाराजगंज में सुबह 11 बजे तक 23.57 फीसटी वोटिंग हुई.
- महाराजगंज लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.06 फीसदी मतदान. बनियापुर में 9.02 फीसदी वोटिंग. एकमा में 8.29 फीसदी वोटिंग. गोरियाकोठी में 9 फीसदी वोटिंग. महाराजगंज में 8 फीसदी वोटिंग, मांझी में 11.42 फीसदी वोटिंग, तरैया में 8.50 फीसदी वोटिंग हुई.
- महाराजगंज विधान सभा के बूथ संख्या 34 पर बीजेपी नेता मंगल पांडेय किया मतदान.
- महाराजगंज में बूथ संख्या 97 पर शांतिपूर्ण चल रहा मतदान. बूथ पर महिला-पुरुषों की लंबी लाइन लगी है. बूथ संख्या 97 पर वोट देने आए मतदाताओं ने कहा कि, अबकी बार हमलोग मतदान उसके लिए कर रहे जिसने विकास किया है.
- महाराजगंज में सुबह 6 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंचे. कतार में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र:वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा 6 विधानसभा आता है. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां पर सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में 1827281 कुल मतदाताओं की संख्या है, जिसमे पुरुषों की संख्या 967266, महिलाओं की संख्या 859943 और ट्रांसजेंडर की आबादी 72 है.
पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र:पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. नूतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली और नरकटिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग है. पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1756078 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 936045, महिला मतदाताओं की संख्या 819969 और ट्रांसजेंडर 64 हैं.
पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र:पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं.। यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान है. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 1790761 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 940101, महिला मतदाताओं की संख्या 850639 और ट्रांसजेंडर की संख्या 21 है.
शिवहर लोकसभा क्षेत्र:शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा आते हैं. मधुबन, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1832745 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 967869, महिला मतदाताओं की संख्या 864813 और ट्रांसजेंडर की संख्या 63 है.
वैशाली लोकसभा क्षेत्र:वैशाली लोकसभा में 6 विधानसभा आते हैं. मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारु, साहिबगंज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वैशाली लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1869178 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 986919, महिला मतदाताओं की संख्या 882190 और ट्रांसजेंडर की संख्या 69 है.
गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र:गोपालगंज लोकसभा में 6 विधानसभा आते हैं. बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ विधानसभा क्षेत्र. गोपालगंज लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2024673 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1029276, महिला मतदाताओं की संख्या 995317 और ट्रांसजेंडर की संख्या 80 है.