बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 60 प्रतिशत वोटरों ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM में किया कैद - Voting In Bihar - VOTING IN BIHAR

Voting On 5 Seats In Bihar: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के तहत आज बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. उनमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल थे. 2019 में इन सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 6:31 AM IST

Updated : May 7, 2024, 7:14 PM IST

पटना:लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा का चुनाव हो रहा है. बिहार में सभी सात चरणों में मतदान खत्म हो गए हैं. आजतीसरे चरण की वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया. तीसरे चरण के लिए बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई. मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. जहां पर मतदान हुए उसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.

Bihar Lok Sabha Election 3rd Phase Updates:

  • बिहार की 5 सीटों पर शाम 6 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान. झंझारपुर में 55.50%, सुपौल में 62.40%, मधेपुरा में 61%, अररिया में 62.80% और खगड़िया में 58.20 फीसदी वोटिंग.
    बिहार में तीसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग हुई. (ETV Bharat)
  • बिहार की 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान. झंझारपुर में 53.29%, सुपौल में 58.91%, मधेपुरा में 54.92%, अररिया में 58.57% और खगड़िया में 54.35 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.69 प्रतिशत मतदान. झंझारपुर में 42.94%, सुपौल में 48.36%, मधेपुरा में 46.59%, अररिया में 48.98% और खगड़िया में 46.65 फीसदी वोटिंग.
  • बिहार की 5 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.69 फीसदी वोटिंग. झंझारपुर में 34.94 फीसदी, सुपौल में 38.58 फीसदी, मधेपुरा में 36.84 फीसदी, अररिया में 37.09 फीसदी और खगड़िया में 36.02 फीसदी वोट डाले गए है.
  • बिहार की 5 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.41 फीसदी वोटिंग. झंझारपुर में 22.39 फीसदी, सुपौल में 25.98 फीसदी, मधेपुरा में 23.31 फीसदी, अररिया में 25.97 फीसदी और खगड़िया में 24.49 फीसदी वोट डाले गए है.
  • बिहार की 5 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.78 फीसदी वोटिंग. झंझारपुर में 10.41 फीसदी, सुपौल में 10.41 फीसदी, मधेपुरा में 10.71 फीसदी, अररिया में 10.97 फीसदी और खगड़िया में 10.41 फीसदी वोट डाले गए है.
  • लालू यादव का अमित शाह हमला : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा' वाले बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "वह इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं.
  • पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं ये बात जनता समझ गई है."
  • 4997 मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी रखी जा रही है.
  • 5 लोकसभा क्षेत्र के 9848 मतदान केंद्रों पर 9860000 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग.
  • सुबह 7 बजे अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर में वोटिंग शुरू.
  • तीसरे फेज के तहत बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू.

झंझारपुर लोकसभा चुनाव 2024 :

  • झंझारपुर में शाम 5 बजे तक 53.29 प्रतिशत मतदान
  • झंझारपुर में दोपहर 3 बजे तक 42.94 प्रतिशत मतदान
  • झंझारपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 37.09 प्रतिशत वोटिंग.
  • झंझारपुर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.39 प्रतिशत वोटिंग.
  • झंझारपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.41 प्रतिशत वोटिंग.
  • मधुबनी - झंझारपुर लोकसभा के मधेपुर प्रखंड के अररिया संग्राम बूथ संख्या 265 पर ईवीएम का सीरियल नंबर उल्टा रहने के कारण मतदाताओं ने किया हंगामा.
  • झंझारपुर में बीएसपी प्रत्याशी गुलाब यादव ने किया मतदान.
  • झंझारपुर के नारायणपुर बूथ संख्या 21 पर 10.30 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़े.
  • झंझारपुर के मधेपुर के गढ़गांव में नाव नहीं मिलने पर पैदल ही कोसी नदी पार कर वोट देने पहुंचीं महिलाएं.
  • मधुबनी : मधेपुर प्रखंड के करहारा पंचायत स्थित बनाही वार्ड 13, 14 बूथ संख्या 277 में मतदाताओं ने मत बहिष्कार किया. मतदाताओं ने कहा- 'पुल नहीं तो वोट नहीं'.
  • मधुबनी विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव व जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने गंगापुर स्थित अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला.
  • मधुबनी - मतदान केंद्र संख्या 235 पर कैथनीया में वीवीपैठ में गड़बड़ी की सूचना के बाद आधे किया गया ठीक.
  • केजरीवाल उच्च विद्यालय पिंक बूथ संख्या 100 पर पहली बार मतदान करती फर्स्ट वोटर.
  • JDU राज्यसभा सांसद संजय झा ने किया मतदान.
  • मधुबनी के अलपुरा में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देर से शुरू.
  • झंझारपुर बूथ संख्या 235 पर 7.30 बजे तक नहीं हुआ मतदान, मशीन खराब की सूचना.
  • झंझारपुर में तीसरे चरण का मतदान. 10 प्रत्याशियों का मतदाता तय करेंगे भाग्य.
  • झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में बूथ पर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

अररिया लोकसभा चुनाव 2024 :

  • अररिया में शाम 5 बजे तक 58.57 प्रतिशत मतदान.
  • अररिया में दोपहर 3 बजे तक 48.98 फीसदी वोटिंग.
  • अररिया लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 37.09 प्रतिशत वोटिंग.
  • अररिया लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.97 प्रतिशत वोटिंग.
  • अररिया लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.97 प्रतिशत वोटिंग.
  • अररिया- बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया बाजार समिति के बूथ नंबर 181 पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार है, साथ ही जिले वासियों से उन्होंने वोट डालने की अपील भी की, इसके बाद उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर जाकर अपनी तस्वीर भी खिंचवाई.
  • अररिया - फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, एमएलसी राजेन्द्र गुप्ता ने अपने-अपने बूथों पर मताधिकार का प्रयोग किया.
  • अररिया डीएम इनायत खान ने हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 213 पर वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की.
  • अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पेचैली मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड जवान की भी मौत है. अररिया - चुनाव कार्य में लगे होमगार्ड जवान महेंद्र साह क्रमांक संख्या 14386 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचेली में बूथ संख्या 49 पर ड्यूटी पर तैनात थे. मृतक महेंद्र साह सीतामढ़ी जिले के रहने वाले.
  • अररिया जिला परिषद भवन स्थित बूथ संख्या 215 पर दो बहनों ने पहली बार डाला वोट. कहा- ऐसे प्रत्याशी को मतदान किया, जो युवाओं के हित में कार्य करें.
  • अररिया - आजाद एकेडमी के बूथ संख्या 227 पर मतदान करने आए बुजुर्ग मौलाना आसिफउर रहमान ने कहा- हमने देश की तरक्की को लेकर वोट डाला है और हमने इन मुद्दों पर वोट डाला कि देश में अमन शांति रहे तरक्की हो एजुकेशन में बढ़ावा हो.
  • अररिया में 92 वर्षीय फणींद्र नाथ सिंह ने किया मतदान.
  • अररिया में बूथ नंबर 207 पर खराब ईवीएम बदली गई. 20 मिनट बाद मतदान शुरू
  • अररिया में आजाद एकेडमी स्कूल स्थित बूथ नंबर 207 पर ईवीएम खराब
  • अररिया के नरपतगंज प्रखंड के श्यामनगर बूथ पर सुबह सवेरे से मतदाताओं की लगी लंबी कतार.
  • अररिया में बूथ संख्या 225 और 226 धर्मशाला में वोट डालने के लिए वोटर लाइन में खड़े हैं.
  • अररिया में तीसरे चरण का मतदान शुरू. जिले में कुल 2004 बूथों पर वोटिंग. 9 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर. 20 लाख 14 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सुपौल लोकसभा चुनाव 2024 :

  • सुपौल में शाम 5 बजे तक 58.91 फीसदी वोटिंग.
  • सुपौल में दोपहर 3 बजे तक 48.36 फीसदी वोटिंग.
  • सुपौल लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 37.09 प्रतिशत वोटिंग.
  • सुपौल लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 25.98 प्रतिशत वोटिंग.
  • सुपौल लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.41 प्रतिशत वोटिंग.
  • सुपौल: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर कई बुजुर्ग मतदाता मतदान के लिए पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. माधोपुर पंचायत की 115 वर्षीय नसीमा खातून अपने पुत्र मोती अहमद एवं रफी अहमद के सहारे मतदान केंद्र संख्या 212 पर पहुंची. वोट डालने के बाद उनके चेहरे पर सुकून का भाव दिख रहा था.
  • सुपौल: सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी तटबंध के अंदर लोकहा पंचायत के मतदान केंद्र 73 और 74 पर मतदान के लिए नाव पर सवार होकर पहुंचे. जहां मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला प्रशासन द्वारा कोसी तटबंध के भीतर 73 बूथ के लिए नाव की व्यवस्था की है.
  • सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सुपौल विधानसभा बूथ नंबर 143 एवं 144 पर कमिश्नर ने लिया जायजा.
  • सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय गौरवगढ़ मतदान केन्द्र संख्या 137 पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने किया मतदान, कहा- बिहार के सभी 40 सीट पर एनडीए जीत दर्ज करेगा.
  • इंडी गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल ने अपने बूथ रायभीर में किया मतदान.
  • एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत ने किया मतदान, दिखाया विक्ट्री साइन.
  • सुपौल में पीठासीन अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत. बूथ नंबर-154 पर शैलेन्द्र कुमार की मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी जान गई है. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने मौत की पुष्टि की है.
  • सुपौल में जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने परिवार के साथ जगजीवन पथ मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर किया मतदान.
  • सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने किया मताधिकार का प्रयोग, बूथ संख्या 160 ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय में डाला वोट, कहा- हमने जलपान से पहले ही मतदान कर दिया है. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा वोट देश को ताकत देगा. हर चरण में एनडीए आगे है.
  • सुपौल लोकसभा चुनाव के तहत सदर प्रखंड क्षेत्र के हिंदी प्राथमिक विद्यालय चैनसिंहपट्टी बूथ संख्या 127 पर पहली बार वोट डाल कर उत्साहित मतदाता.
  • सुपौल में उर्दू मध्य विद्यालय महुआ में कतार में लगे मतदाता.
  • सुपौल में आदर्श बूथ में टीवी स्क्रीन और डीजे भी लगाया गया है.

मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2024 :

  • मधेपुरा में शाम 5 बजे तक 54.92 प्रतिशत मतदान.
  • मधेपुरा में दोपहर 3 बजे तक 45.59 प्रतिशत मतदान.
  • मधेपुरा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 36.84 प्रतिशत वोटिंग.
  • मधेपुरा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 23.31 प्रतिशत वोटिंग.
  • मधेपुरा लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.71 प्रतिशत वोटिंग.
  • मधेपुरा में डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.
  • मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा जिले के कोसी कॉलोनी बूथ संख्या 150, 149, 151 पर वोटरों की भीड़.

खगड़िया लोकसभा चुनाव 2024 :

  • खगड़िया में शाम 5 बजे तक 54.35 प्रतिशत मतदान.
  • खगड़िया में दोपहर 3 बजे तक 46.65 प्रतिशत मतदान.
  • खगड़िया लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 36.02 प्रतिशत वोटिंग.
  • खगड़िया लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.49 प्रतिशत वोटिंग.
  • खगड़िया लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.41 प्रतिशत वोटिंग.
  • खगड़िया बेलदौर प्रखंड के सहरौन बूथ पर वोट बहिष्कार और दो पक्षों के बीच झड़प के बाद मतदान रुका.
  • खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के सहरौन में लोगों ने किया वोट बहिष्कार. कुछ लोगों ने प्रशासन के सहयोग से वोट डालने की कोशिश में झड़प. ईवीएम भी हुआ क्षतिग्रस्त.
  • बूथ संख्या 258 प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला कुल्हरिया परबत्ता खगड़िया का ईवीएम मशीन करीब एक घंटे से खराब, दर्जनों मतदाता लाइन में खड़े.
  • खगड़िया अपना वोट डालने के बाद चिराग पासवान पहुंचे अपने पैतृक गांव. आवास पर बड़ी मां राजकुमारी देवी के पांव छूकर लिया आशीर्वाद.
  • खगड़िया : अलौटी के शहरबन्नी में चिराग पासवान ने डाला वोट.
  • खगड़िया गोगरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोला बूथ संख्या 20 पर ईवीएम में खराबी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान रुका.
  • बेगूसराय के बखरी पहुंचे चिराग पासवान, कुछ ही देर में खगड़िया पहुंच कर अपने बूथ पर करेंगे मतदान.
  • समस्तीपुर - खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 140 हसनपुर विधानसभा के जहांगीरपुर पंचायत के बूथ नंबर 21 पर दिव्यांग महिला ने डाला वोट.
  • खगड़िया के परबत्ता के गोढ़ीयसी मतदान केंद्र पर 104 वर्ष के बुजुर्ग सुरेश मंडल ने किया मतदान.
  • खगड़िया में युवा और महिला वोटरों में काफी उत्साह.
  • खगड़िया में मतदान शुरू होते ही आदर्श मतदान केंद्र भगवान हाई स्कूल परिसर में मतदाताओं की उमड़ी भीड़.

झंझारपुर लोकसभा:झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा हैं. खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास और लौकहा विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर में आता है. जहां पर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2003040 है. जिसमें पुरुषों की संख्या 1045444 है. महिलाओं की संख्या 957507 है. ट्रांसजेंडर की आबादी 89 है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 2037 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

सुपौल लोकसभा:सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर और सिंघेश्वर विधानसभा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1927207 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 996756 है. महिला मतदाताओं की संख्या 930410 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 41 है. सुपौल में 1895 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं.

अररिया लोकसभा:अररिया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी विधानसभा इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है. यहां पर भी शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. अररिया लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 2018767 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1049982 है. महिला मतदाताओं की संख्या 968691 है. वहीं ट्रांसजेंडर की संख्या 94 है. अररिया में 2004 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

मधेपुरा लोकसभा: मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा आते हैं. आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. यहां पर भी शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2011766 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1074259 है. महिला मतदाताओं की संख्या 996857 है. ट्रांसजेंडरों की संख्या 50 है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 2047 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

खगड़िया लोकसभा: खगड़िया लोकसभा में 6 विधानसभा आते हैं. सिमरी बख्तियारपुर, हसनपुर, अलौली, बेलदौर एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र इसके अतर्गत हैं. खगड़िया लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1840217 हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 963032 हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 877137 हैं. ट्रांसजेंडरों की संख्या 48 हैं. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 1865 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

कैसी है निर्वाचन आयोग की तैयारी?:निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए वहां के जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है. भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार छायादार जगह पर शेड की व्यवस्था हो. जिन मतदान बूथों पर बैठने की व्यवस्था नहीं है, वहां शामियाना लगाया जाए ताकि मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान बूथों पर पानी का व्यापक इंतजाम किया जाए.

मतदाताओं के लिए विशेष बंदोबस्त:इसके अलावे मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध हो ताकि यदि किसी मतदाता का तबीयत खराब होता है तो उसका वह प्राथमिक उपचार हो सके. मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए ताकि गर्भवती महिला बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांगों को किसी तरीके से परेशानी ना हो. निशुल्क वाहन की व्यवस्था की जाए ताकि 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं एवं गर्भवती महिला मतदाता को किसी तरीके की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें:

Araria Lok Sabha Seat पर प्रदीप सिंह और शाहनवाज आलम को टक्कर देने की तैयारी में निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न सुमन - Araria Lok Sabha Seat

क्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास - Supaul lok sabha seat

मधेपुरा में किसका होगा बेड़ा पार और कौन फंसेगा बीच मंझधार में, जानें सीट का इतिहास और समीकरण - madhepura Lok sabha seat

क्या राजेश वर्मा NDA की जीत का सिलसिला रख पाएंगे बरकरार, कड़ी टक्कर दे रहे हैं महागठबंधन के संजय कुमार, जानिये पूरा समीकरण - KHAGARIA LOK SABHA SEAT

Jhanjharpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास - lok sabha election 2024

Last Updated : May 7, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details