रांचीः लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से इन दिनों चुनाव आयोग की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कहीं फूड स्टॉल तो कहीं हॉकी मैच खेलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इन सबके बीच राज्य प्रशासनिक सेवा के एक पदाधिकारी के द्वारा लिखा गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान मतदाता जागरुकता से जुड़े इस गीत को करीब दो लाख दर्शकों का प्यार मिल चुका है. पहली बार मतदान में शामिल होने जा रहे युवाओं पर केंद्रिय इस गीत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित सुबोध कुमार के द्वारा महज एक दिन में लिखी गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कराया निर्माण
राज्य प्रशासनिक सेवा के सुबोध कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बतौर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर आसीन हैं. चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत बेहद ही कम लागत पर तैयार की गई. इस वीडियो सॉन्ग को ना केवल इन्होंने लिखा है बल्कि शूटिंग भी अपनी देखरेख में जादूगोड़ा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में हुई है. नागपुरी भाषा में करीब तीन मिनट 47 सेकंड का तैयार इस वीडियो सॉन्ग का फिल्मांकन भी बेहद ही खूबसूरत ढंग से की गई है जिस वजह से सोशल मीडिया के दर्शक इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्मित इस वीडियो सॉन्ग की सराहना भारत निर्वाचन आयोग ने भी की है. सीईओ कार्यालय के वेबसाइट पर इसे बकायदा चुनाव आयोग के लिंक से जोड़कर आम लोगों के लिए रखा गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वीडियो सॉन्ग की बढ़ रही लोकप्रियता पर खुशी जताते हुए उम्मीद जताई है कि जिस उद्देश्य के साथ यह तैयार किया गया वह कामयाब होगा. उन्होंने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार के लेखनी और संगीत प्रेम की सराहना की है.