बिहार

bihar

'नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के PS का हाथ', बोले विजय सिन्हा- 'प्रीतम ने सिकंदर के लिए बुक कराया था कमरा' - Vijay Sinha

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 2:55 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 3:16 PM IST

नीट पेपर लीक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के आप्त सचिव (PS) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि NHAI के गेस्ट हाउस में तेजस्वी के पीएस ने सॉल्वर गैंग के किंगपिन सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था, जहां अभ्यर्थियों ने 4 मई को रूककर आंसर का रट्टा मारा था.

नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के पीएस का नाम
नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के पीएस का नाम (ETV Bharat)

तेजस्वी के PS पर विजय सिन्हा का बड़ा आरोप (ETV Bharat)

पटना:नीट पेपर लीकमामले में लगातार एक के बाद एक बड़ा खुलासा होते चला जा रहा है. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसको लेकर तेजस्वी यादव के पीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एनएचएआई के गेस्ट हाउस में जो कमरा बुक करवाया गया था जिसमें परीक्षार्थियों को रखकर प्रश्न पत्र रटवाया गया था, वह कमरा तेजस्वी यादव के पीएस (आप्त सचिव) प्रीतम कुमार ने बुक करवाया था.

तेजस्वी के PS पर विजय सिन्हा का बड़ा आरोप: डिप्टी सीएम ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर 7488061813 से रात को 9:07 बजे को पथ निर्माण में कार्यरत प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9430469924 पर सिकंदर कुमार यादवेंदु के नाम पर एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने के लिए फोन आया था. उस दिन प्रदीप कुमार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया.

विजय सिन्हा ने पेश किए सबूत (ETV Bharat)

'तेजस्वी के PS ने बुक करवाया था कमरा': फिर 4 मई को सुबह 8:49 बजे प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर से प्रदीप के फोन पर कॉल किया गया. सिकंदर के लिए कमरा बुक करने को कहा गया. इस बार प्रदीप कुमार द्वारा सिकंदर कुमरा के नाम से बुकिंग के लिए पदस्थापित कनीय अभियंता को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज दिया. दोनों कॉल और मैसेज का डिटेल है मेरे पास.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"गेस्ट रूम में इस तरह का खेल किया गया है जो कहीं से भी उचित नहीं है. जब हमें पता चला कि गेस्ट हाउस के रूम का उपयोग परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लीक करवाने के लिए किया गया तो हमने जांच की और जांच के बाद यह सब खुलासा सामने आया कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने ही उस दिन NHAI गेस्ट हाउस में रूम को बुक किया था."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'तेजस्वी यादव दें जवाब':विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इस मामले पर जवाब देना चाहिए कि किस तरह से पेपर लीक मामले में उनके पीएस ने गेस्ट हाउस में रूम बुक करवाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं पद का दुरुपयोग करके इस तरह का काम किया गया. देखिए किस तरह का खेल सत्ता से बाहर रहकर भी तेजस्वी यादव और उनके पास के अधिकारी खेल रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

'प्रीतम से प्रीत क्यों?':वहीं जदयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि प्रीतम से प्रीत क्यों है, यह सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है. कभी मणि चाहिए कभी प्रीतम चाहिए और सत्ता मिलते ही लूट का चोट इनलोगों का नुकीला हो जाता है. नीट मामले की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है. यह स्वत: जांच है इसके लिए न्यायालय ने नहीं कहा और नाही विपक्ष ने कोई आवेदन दिया है. ईओयू की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई है.

"चौंकाने वाली बात यह है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आज भी सरकारी आप्त सचिव हैं प्रीतम कुमार और उनके रिश्तेदार सिकंदर यादवेंदु हैं और उनका भगीना अभिनव कुमार है. यह सिकंदर नगर विकास विभाग में इनके राज पाठ में वाकई के सिकंदर थे."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'तेजस्वी ने सिकंदर का दिया साथ'-नीरज कुमार: नीरज कुमार ने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि सिकंदर यादवेंदु के खिलाफ नगर परिषद दानापुर के अध्यक्ष ने नगर विकास विभाग को आवेदन दिया कि इनका आचरण सही नहीं है. इनकी सेवा जल संसाधन विभाग में वापस करने का आदेश निर्गत हो गया लेकिन तेजस्वी यादव जैसे ही नगर विकास विभाग के मंत्री बनते हैं उसकी सेवा वापस कर ली गई पुन नगर विकास विभाग में.

यह भी पढ़ें-

'जिसके आंसर रात में रटवाए गए, वही सारे सवाल परीक्षा में आए', नीट पेपर लीक मामले में पटना के छात्र का कबूलनामा - NEET PAPER LEAK

आखिर कौन है मंत्री जी ? जो परीक्षा माफिया के ठहरने का करते हैं उत्तम प्रबंध, सिंकदर और मंत्री के कनेक्शन का सनसनीखेज खुलासा - MINISTER INVOLVEMENT IN NEET

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चारों अभ्यर्थियों का रिजल्ट देख चौंक जाएंगे, जिस विषय का उत्तर रटा उसमें बेहतर रैंक - neet paper leak case

नीट पेपर लीक का 'सिकंदर' कौन, शिक्षक बहाली पेपर लीक से जुड़ रहा तार! - NEET paper leak

नीट पेपर लीक मामले में दोनों छात्राओं से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ, पूछे गए ये सवाल - NEET paper leak case

Last Updated : Jun 20, 2024, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details