विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अपने कजिन की शादी में शामिल होने आई एक युवती डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई. हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली
दरअसल, इंदौर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती परिणीता जैन अपने कजिन बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई हुई थी. शादी शहर के एक रिसॉर्ट में थी, जहां डांस करने के लिए स्टेज लगाया गया था. परिणीता डांस करने के लिए स्टेज पर पहुंची, उसने मात्र 2 मिनट डांस किया था, तभी वो अचानक स्टेज पर गिर गई. जब कुछ देर तक कोई हरकत नहीं हुई तो परिजन युवती को अचेत अवस्था में अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम में युवती को बचाने के लिए घंटे भर कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए.
- पशुपतिनाथ मंदिर में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, गिरे तो फिर नहीं उठे
- रेस कॉम्पिटिशन में दौड़ते-दौड़ते अचानक गिरा 12 साल का छात्र, हार्ट अटैक से मौत