वाराणसी:यूपी के वाराणसी लोकसभा सीट के लिए सोमवार को कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया.सोमवार को सोनिया जैन-निर्दलीय, विकास कुमार सिंह-निर्दलीय, सचिन कुमार सोनकर-निर्दलीय, नीरज सिंह-निर्दलीय, अमित कुमार सिंह-निर्दलीय व शिवम सिंह-निर्दलीय सहित कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया गया. इस प्रकार यहां से अब-तक कुल 14 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है.
वहीं, इसके अलावा सोमवार को अमित पांडेय-निर्दलीय, रूपेश कुमार शर्मा-निर्दलीय, रानी देवी-अलहिंद पार्टी और विजय नंदन-जनहित किसान पार्टी सहित 4 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया, जबकि 8 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किये.
वहीं, राजस्थान के रहने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला भी वाराणसी में नामांकन के लिए पहुंचे, लेकिन वह नामांकन नहीं कर पाए. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, तो मां गंगा ने हमे भी गोद लिया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 14 मई के नामांकन के दिन की मुबारकबाद दी. कहा कि मुझे वाराणसी आए चार दिन हो गए.
मैंने किसी से कोई बातचीत नहीं की. मैंने सोचा था कि मेरा एक बार पर्चा दाखिल हो जाए, उसके बाद किसी से बात करूंगा. उसके बाद ही गंगा में स्नान करूंगा, लेकिन ऐसा नही हुआ. अब सिर्फ 14 मई के दिन बचा और 14 को कोशिश करेंगे, उसके बाद देखते है क्या होता है. उसके बाद ही तय किया जाएगा कि क्या करेंगे.