ETV Bharat / bharat

लखनऊ हत्याकांड; होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, बेटा बोला-परिवार वाले पसंद नहीं थे इसलिए मार डाला - MURDER IN LUCKNOW

परिवार आगरा से लखनऊ नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए आया था. हत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.

Etv Bharat
लखनऊ के होटल में 5 लोगों की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 9:30 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 12:17 PM IST

लखनऊ: नए साल की पहली सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हृदयविदारक घटना हुई है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में मां और 4 बेटियों की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला शख्त महिला का बेटा है. सभी लोग आगरा के रहने वाले थे, जो लखनऊ में नए साल का जश्न मनाने के लिए आए थे.

आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला अरशद (24 साल) अपनी मां अस्मा और 4 बहनों आलिया (9 वर्ष), अल्शिया (19 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष), रहमीन (18 वर्ष) और पिता बदर के साथ नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए लखनऊ आया था. यहां सभी ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास नाका थाना क्षेत्र में शरणजीत होटल में कमरा लिया था.

आगरा का रहने वाला अरशद और उसका पूरा परिवार.
आगरा का रहने वाला अरशद और उसका पूरा परिवार. (Photo Credit; UP Police Media Cell)

रात में नए साल का जश्न मनाकर लौटने के बाद अरशद ने अपनी मां और चारों बहनों की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की. फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्यों का संग्रह किया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है. चार बहनों और मां की हत्या करने वाला अरशद पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहा है. कभी वो इन हत्याओं के पीछे खुद के होने की बात कह रहा है तो कभी अपने पिता बदर को इसका आरोपी बता रहा है. पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता बदर और अरशद ने रात में शराब पी और फिर विवाद में अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी.

लखनऊ में हुई घटना के संबंध में जानकारी देतीं डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी. (Video Credit; ETV Bharat)

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि थाना नाका क्षेत्र से 1 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि होटल शरणजीत में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है. तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

अरशद से पूछताछ की जा रही है. वह पुलिस के सामने बार-बार अपने बयान बदल रहा है. काफी देर तक वह खुद में बड़बड़ाता रहा है, जिससे पूछताछ में समस्या आ रही है. फिलहाल वो पूछताछ में बता रहा है कि वह अपने घरवालों से परेशान था और उन्हें पसंद नहीं करता था.

ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पार्टी के लिए मां ने नहीं दिए 4 हजार रुपए, बेटे ने दे दी जान

लखनऊ: नए साल की पहली सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हृदयविदारक घटना हुई है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में मां और 4 बेटियों की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला शख्त महिला का बेटा है. सभी लोग आगरा के रहने वाले थे, जो लखनऊ में नए साल का जश्न मनाने के लिए आए थे.

आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला अरशद (24 साल) अपनी मां अस्मा और 4 बहनों आलिया (9 वर्ष), अल्शिया (19 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष), रहमीन (18 वर्ष) और पिता बदर के साथ नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए लखनऊ आया था. यहां सभी ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास नाका थाना क्षेत्र में शरणजीत होटल में कमरा लिया था.

आगरा का रहने वाला अरशद और उसका पूरा परिवार.
आगरा का रहने वाला अरशद और उसका पूरा परिवार. (Photo Credit; UP Police Media Cell)

रात में नए साल का जश्न मनाकर लौटने के बाद अरशद ने अपनी मां और चारों बहनों की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की. फील्ड यूनिट को भी बुलाकर साक्ष्यों का संग्रह किया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है. चार बहनों और मां की हत्या करने वाला अरशद पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहा है. कभी वो इन हत्याओं के पीछे खुद के होने की बात कह रहा है तो कभी अपने पिता बदर को इसका आरोपी बता रहा है. पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता बदर और अरशद ने रात में शराब पी और फिर विवाद में अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी.

लखनऊ में हुई घटना के संबंध में जानकारी देतीं डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी. (Video Credit; ETV Bharat)

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि थाना नाका क्षेत्र से 1 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि होटल शरणजीत में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है. तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

अरशद से पूछताछ की जा रही है. वह पुलिस के सामने बार-बार अपने बयान बदल रहा है. काफी देर तक वह खुद में बड़बड़ाता रहा है, जिससे पूछताछ में समस्या आ रही है. फिलहाल वो पूछताछ में बता रहा है कि वह अपने घरवालों से परेशान था और उन्हें पसंद नहीं करता था.

ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पार्टी के लिए मां ने नहीं दिए 4 हजार रुपए, बेटे ने दे दी जान

Last Updated : Jan 1, 2025, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.