उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

19 साल के साइबर ठग ने बिजनेसमैन से की ₹2.47 करोड़ की ठगी, 9 दिन तक रखा डिजिटल हाउस अरेस्ट - CYBER THUG ARRESTED

उत्तराखंड एसटीएफ ने शातिर साइबर ठग को राजस्थान से गिरफ्तार किया. आरोपी ने व्यापारी से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया था.

cyber thug arrested
उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी के शातिर ठग को राजस्थान से गिरफ्तार किया (PHOTO- UTTARAKHAND STF)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 3:39 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 5:31 PM IST

देहरादूनःभारत के कई राज्यों में करोड़ों रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने वाले डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुख्य आरोपी को एसटीएफ की टीम ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया. देहरादून शहर के निरंजनपुर निवासी पीड़ित के सवा दो करोड़ रुपए से अधिक की ठगी से संबंध में दी गई शिकायत पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. गिरोह ने मुंबई साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी बनकर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए पीड़ित को 9 दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट करके रखा था.

पीड़ित के साथ कैसे हुई ठगी:साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून के मुताबिक, निरंजनपुर निवासी एक पीड़ित व्यापारी ने कुछ दिन पहले साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर 2024 को उनके मोबाइल पर मुंबई साइबर क्राइम पुलिस के नाम से एक कॉल आया. जिसके द्वारा पीड़ित के आधार और मोबाइल फोन से अपराध होना बताकर व्हाट्सएप पर बात करने को कहकर फोन काट दिया गया. पीड़ित ने फोन नंबर पर दोबारा बात करने की कोशिश की तो वह नंबर पीड़ित के कॉल लॉग से हट गया.

फिर पीड़ित को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया, जिसमें सामने एक व्यक्ति पुलिस यूनिफॉर्म में बैठा था. जिसके द्वारा पीड़ित के आधार और फोन नंबर से खुले एक बैंक खाते में अपराध से संबंधित पैसों का लेन देन होना बताया गया. साथ ही बताया कि पीड़ित के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस और गिरफ्तारी वारंट जारी होने समेत नेशनल सिक्योरिटी एंड सीक्रेट एक्ट की बात कहकर इस घटना को किसी के साथ साझा किया तो जेल और मनी पेनल्टी होने का डर दिखाकर धमकाया गया. इससे पीड़ित काफी डर गया.

इसके बाद साइबर ठगों द्वारा कहा गया कि यह केस हाई लेवल का है. उच्च अधिकारी से बात करनी पड़ेगी. तब तक आप हमारी निगरानी में रहेंगे आपको हर 3 घटें में व्हाट्सएप पर अपनी उपस्थिति के मैसेज करने होंगे. इस दौरान कहीं भी यात्रा करने से मना किया गया. डराने के लिए कुछ नोटिस भी भेजे गए. पीड़ित के फंड की जांच करने के लिए सभी बैंक खातों की जानकारी ली गई. पीड़ित को डर था कि कहीं पुलिस उसे पकड़ न ले, इस डर से वह डिजिटल रूप से हाउस अरेस्ट में रहते हुए 11 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक उनके बताए अनुसार खातों में रुपए जमा करता रहा.

ठगों द्वारा बताया गया कि, अवैध लेनदेन को ट्रैक करने के लिए आपके बैक खातों की निगरानी की जा रही है. अगले 24 से 48 घंटों के बीच आपके खाते में पैसे वापस कर दिए जाएंगे. लेकिन अगर कोई भी लेनदेन गलत पाया गया तो आपके घर की नीलामी कर दी जाएगी. पीड़ित द्वारा पैसे भेजने के बाद भी और पैसों की मांग जारी रहने पर पीड़ित को एहसास हुआ कि यह एक स्कैम है. लेकिन तब तक उसके साथ 2 करोड़ 47 लाख 22 हजार 770 रुपए की साइबर ठगी हो चुकी थी.

जानें साइबर ठगी से कैसे बचें (PHOTO- ETV Bharat)

ऐसे किया खुलासा: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत पर अक्टूबर माह में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित कर मुकदमे के जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया गया. साइबर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों और मोबाइल नंबरों आदि की जानकारी के लिए संबंधित बैंकों, सर्विस प्रदाता कंपनी, मेटा और गूगल आदि से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया. प्राप्त डेटा को चेक करने पर इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को चिन्हित किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी 19 वर्षीय नीरज भट्ट को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त AU Small Finance (एयू स्मॉल फाइनेंस) बैंक खाते का एसएमएस अलर्ट सिम नंबर समेत एक मोबाइल हैंडसेट बरामद हुआ. साथ ही अब तक की जांच में आरोपी द्वारा धोखाधड़ी में प्रयोग किए जा रहे खाते के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में भी शिकायतें दर्ज होना पाई गई हैं.

जानें साइबर ठगी होने पर क्या करें. (PHOTO- ETV Bharat)

डिजिटल अरेस्ट क्या होता है?डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी का एक नया तरीका है, जिसके जरिए साइबर अपराधी लोग अपने शिकार को बंधक बना लेते हैं. खुद को पुलिस, सीबीआई, कस्टम या अन्य किसी एजेंसी का बड़ा अधिकारी बात कर धमकी देते हैं कि उनके खिलाफ कानून उल्लंघन का गंभीर मामला दर्ज है. साइबर क्राइम करने वाले ठग, शिकार बनाने वाले लोगों के बारे में पहले ही पूरी जानकारी जुटा लेते हैं और फिर गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं. काफी देर तक वह लोगों को ऑनलाइन बंधक बनाकर अपने काबू में रखते हैं. डर के कारण व्यक्ति वही करता है, जो साइबर अपराधी उसे निर्देश देते हैं. व्यक्ति अपने घर में होने के बावजूद भी मानसिक और डिजिटल रूप उन साइबर ठगों के काबू में होता है.

साइबर ठगी से कैसे बचें?

  • किसी को भी फोन पर अपनी बैंक डिटेल न दें.
  • किसी को भी अपना ATM पिन, CVV नंबर, डेबिट पासवर्ड और अकाउंट नंबर शेयर न करें.
  • किसी को भी ओटीपी (OTP) शेयर न करें.
  • कभी भी इंटरनेट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उनसे संपर्क न करें.
  • इंटरनेट पर आनी वाली साइटों पर अपनी निजी जानकारी डालने से बचें.
  • किसी भी फ्री या डिस्काउंट के लालच में आकर लिंक पर क्लिक न करें.
  • लगातार कुछ महीनों के अंतराल पर अपने सभी पासवर्ड बदलते रहें.
  • एटीएम वैलिडिटी एक्सपायर से संबंधित आने वाले कॉल और मैसेज का जवाब बिल्कुल न दें.
  • कभी भी बैंक के कर्मचारी फोन या ईमेल पर आपकी पर्सनल जानकारी नहीं मांगते हैं.
  • कभी भी बैंक के कर्मचारी एटीएम की वैलिडिटी खत्म होने पर कॉल नहीं करते हैं.
  • डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते समय पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल करने से बचें.
  • लेन-देन करने पर रसीद जरूर मांग लें.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद अपना बैंक स्टेटमेंट जरूर चेक करें.

साइबर ठगी होने पर क्या करें?

  • साइबर ठगी होने के बाद 3 दिन के भीतर इसकी जानकारी आपको बैंक को देनी होगी.
  • बैंक जांच करेगा कि आपकी गलती के कारण पैसे किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए या आप धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं या फिर किसी ने आपके पैसे निकाल लिए हैं.
  • साइबर ठगी का शिकार होने पर चोरी हुए पैसों की भरपाई बैंक करेगा, लेकिन यह भरपाई बैंक कुछ शर्तों पर ही होती है.
  • साइबर ठगी होने पर सबसे पहले अपने अकाउंट, कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग को बंद करवाएं. इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं.
  • एफआईआर (FIR) की कॉपी लेकर बैंक जाएं. इसके आधार पर ही बैंक फ्रॉड की जांच करेगा.

ये भी पढ़ेंःसाल 2024 में उत्तराखंड एसटीएफ ने तोड़ी साइबर क्रिमिनल्स की कमर! 4 बड़े गैंग्स का किया खात्मा

ये भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडा की विमान कंपनी को हेलीकॉप्टर किराए पर देने के नाम पर ठगे 1 करोड़, 8 चेक हुए बाउंस, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Jan 20, 2025, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details