उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड SDRF के जवान ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा - कॉन्स्टेबल राजेंद्र नाथ

SDRF soldier Rajendra Nath hoisted tricolor on Mount Aconcagua उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र नाथ सिंह ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ पर तिरंगा फहराया है.

uttarakhand sdrf
उत्तराखंड एसडीआरएफ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 9:22 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) उत्तराखंड पुलिस के जवान राजेंद्र नाथ ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय ध्वज लहराया है. एसडीआरएफ के आरक्षी राजेंद्र सिंह नाथ ने 29 जनवरी को सुबह 11:30 बजे (दक्षिण अमेरिका समय अनुसार) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ (6961 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर देश और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है.

एसडीआरएफ के आरक्षी राजेंद्र सिंह नाथ ने माउंट एकांकागुआ चोटी किया फतह.

उत्तराखंड एसडीआरएफ की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल द्वारा राजेंद्र नाथ को सफल आरोहण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन पर्वतारोहण अभियानों से प्राप्त अनुभव हाई एल्टीट्यूड एरिया में एसडीआरएफ की कार्यदक्षता और निपुणता बढ़ाने में अत्यंत सहायक होगा. वहीं मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा राजेंद्र नाथ को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय और उत्तराखंड पुलिस का ध्वज लहराने के लिए शुभकामनाएं दी गई. उन्होंने कहा कि इससे अन्य कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे.

चोटी माउंट एकांकागुआ में तिरंगा और उत्तराखंड पुलिस का ध्वज लहराया.

वहीं, उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने एसडीआरएफ के कॉन्स्टेबल द्वारा सफलतापूर्वक आरोहण करने पर कॉन्स्टेबल राजेंद्र नाथ की सराहना की. साथ ही देश और उत्तराखंड पुलिस का नाम गौरवान्वित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई.

ये कीर्तिमान किए हासिल: राजेंद्र नाथ द्वारा इससे पहले भी कई अनेक कीर्तिमान हासिल किए गए हैं. अभी तक चंद्रभागा-13 (6264 मीटर), डीकेडी-2 (5670 मीटर), माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) माउंट गंगोत्री प्रथम (6672 मीटर), माउंट श्रीकंठ (6133 मीटर), माउंट बलज्यूरी (5922 मीटर), माउंट बंदरपूंछ (5500 मीटर), यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (5642 मीटर) अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया गया है.

ये भी पढ़ेंःअमेरिका की माउंट एकांकागुआ चोटी को फतह करने निकला SDRF का जवान, DGP ने दी शुभकामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details