देहरादून: उत्तराखंड में साल 2009 रणवीर एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में किसी को नहीं मारा, लेकिन इसी साल हरिद्वार जिले में दो बड़े एनकाउंटर में उत्तराखंड पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर किया. इन दो एनकाउंटरों से उत्तराखंड पुलिस ये तो साफ कर दिया है कि अब प्रदेश में अपराधियों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा. रविवार 15 सितंबर रात को पुलिस ने हरिद्वार में रानीपुर मोड ज्वेलरी लूट कांड के बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने दो और बदमाशों का गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, इसी साल अप्रैल महीने में ही नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंहकी हत्या में शामिल शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टूको पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट एनकाउंटर में ढेर किया था.
हरिद्वार में देर रात हुई मुठभेड़: बता दें कि, बीते एक सितंबर को हरिद्वार के रानीपुर मोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वेलरी शोरूम में करीब पांच करोड़ रुपए की डकैती डाली थी. तभी से पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम सोमवार 15 सितंबर रात को करीब 10:30 बजे हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस की नजर बाइक सवार दो संदिग्ध पर पड़ी, जिन्होंने अपने चेहरे को ढका हुआ था.
पुलिस से बचने के लिए जंगल की तरफ भागे बदमाश: पुलिस के मुताबिक, उनको देकर बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने भी बाइक सवारों का पीछा किया. इस दौरान आरोपियों की बाइक फिसल कर गिर गई. इसके बाद दोनों आरोपी पैदल ही जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने आरोपियों को रोकने के लिए फायर किया.
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश: पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस के अनुसार उनकी टीम ने आरोपियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद पुलिस की तरफ की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश को पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उस बदमाशों को मृत घोषित कर दिया.
एक लाख रुपए का इनाम था बदमाश पर: पुलिस ने बताया है कि, मृतक बदमाश की पहचान सत्येंद्र पाल उर्फ लकी (पुत्र राजपाल सिंह) निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 32 साल है. पुलिस ने बताया कि सत्येंद्र पाल एक लाख रुपए का इनामी बदमाश है. पंजाब समेत कई राज्यों में उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.