वाशिंगटन: जर्मनी के आम चुनाव में कंजर्वेटिव विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) के गठबंधन को जीत मिली है. गठबंधन ने 28 फीसदी से अधिक वोट हासिल कर 630 सीटों में 208 सीटों पर जीत दर्ज की. अल्टरनेटिव फॉर जर्मन पार्टी दूसरे स्थान पर रही.
वहीं, सत्ता में रहे वामपंथी सोशल डेमोक्रेट पार्टी (SDP) चुनाव हार गई. इसी के साथ जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने हार स्वीकार कर ली. उनकी पार्टी चुनाव नतीजों में तीसरे पायदान पर पहुंच गई. क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन गठबंधन की जीत के बाद फ्रेडरिक मर्ज को बाधाइयों का तांता लग गया. बता दें कि यूरोपीय संघ में जर्मनी सबसे अधिक आबादी वाला देश है. यह यूक्रेन को अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता देश है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को जर्मनी के राष्ट्रीय चुनाव में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन को उनकी जीत पर बधाई दी. ट्रंप ने जर्मनी में चुनाव की परिस्थितियों और अमेरिका की राजनीतिक स्थिति के बीच समानताएं बताते हुए कहा कि जर्मन लोग नो कॉमन सेंस एजेंडे से थक चुके हैं.
Congratulations to @_FriedrichMerz and @CDU/@CSU for the results in Germany’s election.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) February 23, 2025
I look forward to working with the new government to deepen our already strong relationship, enhance our joint security and deliver growth for both our countries.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि जर्मनी में कंजर्वेटिव पार्टी ने बहुत बड़ा और बहुप्रतीक्षित चुनाव जीत लिया है. अमेरिका की तरह ही जर्मनी के लोग भी अनेक वर्षों से चले आ रहे नो कॉमन सेंस एजेंडे के अभाव वाले एजेंडे से तंग आ चुके हैं, विशेषकर ऊर्जा और आव्रजन के मामले में.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) सत्ता में वापसी करने जा रही है, जबकि दूसरी सबसे बड़ी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव में अप्रवास, अर्थव्यवस्था और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी को लेकर चिंताएं हावी रहीं.
I congratulate the CDU/CSU and @_FriedrichMerz on their victory in the Bundestag elections. A clear voice from the voters, and we see how important this is for Europe.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 23, 2025
We look forward to continuing our joint work with Germany to protect lives, bring real peace closer to Ukraine,…
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उन्होंने फ्रेडरिक मर्ज से बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी मर्ज को उनकी जीत पर बधाई दी. साथ ही कहा कि ब्रिटेन नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है ताकि उनके बीच पहले से ही मजबूत संबंध और मजबूत हो सकें.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह जर्मनी की नई सरकार के साथ मिलकर 'जीवन की रक्षा' करने के लिए तत्पर हैं. रविवार शाम को सीडीयू पार्टी मुख्यालय में जयकारे और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी, क्योंकि एग्जिट पोल सामने आए और यह स्पष्ट हो गया कि रविवार के चुनाव के बाद विपक्षी पार्टी सबसे बड़ा समूह बनने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमारत के बाहर प्रदर्शनकारियों का एक छोटा समूह पार्टी नेता फ्रेडरिक मर्ज के इमिग्रेशन पर सख्त रुख के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुआ था. मध्य बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम में मेर्ज ने जीत की घोषणा की और समर्थकों से कहा, 'चलो पार्टी शुरू करते है,' यह स्पष्ट संकेत था कि वे गठबंधन वार्ता को शीघ्र शुरू करना चाहते हैं.