देहरादून:चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 14 फरवरी को (बसंत पंचमी) तय हो गई है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. राज्य सरकार की कोशिश है कि साल 2023 में श्रद्धालुओं ने, जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, उसे साल 2024 में तोड़ा जाये. जिसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं.
8 मार्च को घोषित होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. इस साल बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे. बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन ओमकेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने व्यवस्थाओं को अभी से दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. चारधाम यात्रा के कपाट खुलने के दौरान लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही होगी. ऐसे में व्यवस्थाओं को मुकम्मल करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. जिसके कारण सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
2019 से श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी:उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में साल 2019 से बढ़ोतरी देखी जा रही है. साल 2013 में केदार घाटी में आई आपदा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक घट गई थी. इसके बाद साल 2019 में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाया था. साल 2020 और 2021 के दौरान कोविड महामारी के चलते चारधाम यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन फिर 2022 से एक बार फिर चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी. इसके बाद साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाती चली गई. ऐसे में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान भी नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनने की संभावना है.