उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू, घोषित होने लगी कपाट खुलने की तिथियां, तैयारियां में जुटी धामी सरकार - Chardham Yatra 2024

Chardham Yatra 2024, Chardham Yatra Preparations, Uttarakhand Chardham Yatra उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अप्रैल, मई में लोकसभा चुनाव होने के कारण चारधाम यात्रा की तैयारियां प्रभावित न हों इसके लिए धामी सरकार ने अभी से कोशिशें शुरू कर दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 7:58 PM IST

चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू

देहरादून:चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 14 फरवरी को (बसंत पंचमी) तय हो गई है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. राज्य सरकार की कोशिश है कि साल 2023 में श्रद्धालुओं ने, जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, उसे साल 2024 में तोड़ा जाये. जिसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं.

8 मार्च को घोषित होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. इस साल बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे. बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन ओमकेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद तय की जाएगी. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने व्यवस्थाओं को अभी से दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. चारधाम यात्रा के कपाट खुलने के दौरान लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही होगी. ऐसे में व्यवस्थाओं को मुकम्मल करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. जिसके कारण सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

2019 से श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी:उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में साल 2019 से बढ़ोतरी देखी जा रही है. साल 2013 में केदार घाटी में आई आपदा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक घट गई थी. इसके बाद साल 2019 में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाया था. साल 2020 और 2021 के दौरान कोविड महामारी के चलते चारधाम यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन फिर 2022 से एक बार फिर चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी. इसके बाद साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाती चली गई. ऐसे में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान भी नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनने की संभावना है.

चारधाम यात्रा से इकोनॉमी होती है बूस्ट: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा यात्रा के दौरान पर्यटन विभाग व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करता है. यही वजह है कि साल 2023 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए. उन्होंने कहा रिकॉर्डतोड़ पर्यटकों का आना उत्तराखंड के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा से प्रदेश की इकोनॉमी बूस्ट होती है.

सीएम धामी बोले 2024 में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चारधाम यात्रा सरकार की प्राथमिकताओं में है. साल 2022 में की चारधाम यात्रा के दौरान जो अनुभव मिला था, उसको साल 2023 की चारधाम यात्रा में सुधारा गया है. जिसका नतीजा है कि साल 2023 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे. ऐसे में अनुमान है कि हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है, जिसको देखते हुए अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है, ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सहूलियत और सुविधाएं दी जा सकें.

चारधाम यात्रा पर साल दर साल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

  • साल 2012 में 27,98,466 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2013 में 13,53,139 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2014 में 3,27,213 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2015 में 8,75,077 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2016 में 15,21,494 श्रद्धालुओं ने चारधाम में दर्शन किए थे.
  • साल 2017 में 23,24,158 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2018 में 27,69,508 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2019 में 32,40,882 श्रद्धालुओं ने चारधाम में दर्शन किए थे.
  • साल 2020 में करीब 4,76,000 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2021 में 5,18,549 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2022 में 44,32,268 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.
  • साल 2023 में 56,13,635 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 16, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details