देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए. इससे पहले सुबह करीब 11 बजे सीएम धामी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से चार्टर विमान से अयोध्या के लिए रवाना हुए. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूरी कैबिनेट का स्वागत किया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन किए.
अयोध्या पहुंचने पर सीएम धामी ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि 500 वर्षों के बाद फिर से रामलला अपने स्थान पर विराजे हैं. वो यहां आकर प्रदेश और देश के विकास की कामना करते हैं. साथ ही कहा कि अयोध्या में उत्तराखंड सदन का निर्माण किया जाएगा. जिससे राम भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी. गौर हो कि बीती 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हर दिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इससे पहले धामी कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की तैयारी थी, लेकिन भारी भीड़ की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था.