झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची में संजय सेठ ने किया नामांकन, उत्तराखंड के सीएम ने कहा- झारखंड के लिए भी जरूरी है समान नागरिक संहिता - Lok Sabha Election 2024

Pushkar Singh Dhami in Ranchi. रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को नॉमिनेशन फाइल किया. उनके नामांकन के सयम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड जैसे राज्य के लिए भी समान नागरिक संहिता आवश्यक है.

Sanjay Seth nomination
Sanjay Seth nomination (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 5:02 PM IST

Updated : May 2, 2024, 5:52 PM IST

रांची में संजय सेठ के नामांकन में शामिल हुए उत्तराखंड के सीएम (ETV BHARAT)

रांची: रांची लोकसभा सीट से एक बार फिर कमल खिलाने के लिए संजय सेठ चुनाव मैदान में उतरे हैं. समर्थकों के साथ रांची डीसी कार्यालय पहुंचे संजय सेठ ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आज यानी 2 मई को तीन सेटों में नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश सहित कई नेता मौजूद थे.

इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संजय सेठ की जीत पक्की मानते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों का उत्साह मोरहाबादी मैदान में आयोजित नामांकन जनसभा में देखने को मिली है उससे साफ लग रहा है कि संजय सेठ को जीतने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने उत्तराखंड और झारखंड के संबंधों को बताते हुए कहा कि दोनों राज्यों का जन्म एक ही समय में हुआ है इस दृष्टि से भी खास है. उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता लागू हुआ है. हम जिस भूमि से आए हैं वो देवभूमि है जहां से गंगोत्री निकलती है निश्चित रुप से समान नागरिक संहिता की गंगोत्री देश के अन्य राज्यों तक पहुंचेगी. झारखंड जैसे राज्य के लिए तो यह आवश्यक है.

सभी 14 सीट के साथ 400 पार का लक्ष्य पूरा करने का दावा

नामांकन पर्चा भरने के बाद बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने दावा करते हुए कहा कि न केवल रांची बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत होगी. उन्होंने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि देश की जनता ने मोदी की गारंटी को अपनी गारंटी मानते हुए या ठान लिया है कि एक बार फिर मोदी सरकार केंद्र में लाना है यही वजह है कि मोदाबादी मैदान में आयोजित जनसभा में स्वस्फूर्त लोगों की भीड़ देखने की मिली.

इस मौके पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि संजय सेठ पिछले चुनाव से अधिक वोट से जीतेंगे इसके लिए एनडीए के हरेक कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगाने में जुटे हैं. देशभर में एनडीए की लहर है और झारखंड से भी हमलोग 13 फूल और एक फल मोदीजी को भेंट करेंगे. जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने कहा कि मोरहाबादी की जनसभा यह बताने के लिए काफी है कि लोगों में एनडीए के प्रति क्या उत्साह है.

Last Updated : May 2, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details