देहरादून:रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर उत्तराखंड के राजनेताओं और पत्रकार बिरादरी ने शोक जताया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुख जताते हुए शोक संदेश लिखा. पूर्व रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री और नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा से दोबारा सांसद बने अजय भट्ट ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है.
सीएम धामी ने जताया शोक:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शोक संदेश में लिखा- 'रामोजी फ़िल्म सिटी के संस्थापक और ETV नेटवर्क के प्रमुख रामोजी राव जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मीडिया और मनोरंजन जगत के विकास में आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। विनम्र श्रद्धांजलि !'
सांसद अजय भट्ट ने जताया दुख:नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुने गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय भट्ट ने भी रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद खबर है. ईश्वर उनके परिवार को ये दुख सहन करने की ताकत दें. मेरी ओर से श्री रामोजी राव को विनम्र श्रद्धांजलि.
शनिवार सुबह हुआ रामोजी राव का निधन:एक दुखद घटनाक्रम में आज सुबह रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का हैदराबाद में निधन हो गया. रामोजी राव ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. रामोजी फिल्म सिटी के कर्मचारियों समेत हजारों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की.