ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी, पड़ रही कड़ाके की ठंड, जमने लगे झरने - CHAMOLI BADRINATH SNOWFALL

चमोली जिले के उच्च क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी, निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप

CHAMOLI BADRINATH SNOWFALL
बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 9:31 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 10:04 PM IST

चमोली: बदरीनाथ में इन दिनों लगातर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच झरने जमने की तस्वीर सामने आयी है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अभी लगभग 3 महीने का समय बाकी है. उससे पहले धाम में बर्फबारी के बीच झरने के ठंड के कारण जमने की तस्वीर सामने आयी है. इस वर्ष अभी तक सामान्य से भी कम बर्फबारी हुई है, लेकिन फिर भी ठंड का सितम धाम में जारी है.

पिछले 2-3 दिनों से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बदरीनाथ धाम में शीतकालीन के 6 महीनें पुलिस, आईटीबीपी और सेना के अलावा आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है. कपाट खुलने से कुछ समय पूर्व स्थानीय लोग, मास्टर प्लान का कार्य कर रहे मजदूर धाम में आवाजाही शुरू कर देते हैं. फिलहाल धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी जारी है.

बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी (ETV BHARAT)

मौसम विभाग की ओर से चमोली में बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसे देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी का बदरीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण मौसम सामान्य होने पर किया जाएगा. कुछ ही महीने में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. उससे पहले प्रशासन बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर दे रहा है. जिसके लिए जिलाधिकारी एक्शन में हैंं.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर, स्नोफॉल से निखरी औली की खूबसूरती -

चमोली: बदरीनाथ में इन दिनों लगातर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच झरने जमने की तस्वीर सामने आयी है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अभी लगभग 3 महीने का समय बाकी है. उससे पहले धाम में बर्फबारी के बीच झरने के ठंड के कारण जमने की तस्वीर सामने आयी है. इस वर्ष अभी तक सामान्य से भी कम बर्फबारी हुई है, लेकिन फिर भी ठंड का सितम धाम में जारी है.

पिछले 2-3 दिनों से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बदरीनाथ धाम में शीतकालीन के 6 महीनें पुलिस, आईटीबीपी और सेना के अलावा आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है. कपाट खुलने से कुछ समय पूर्व स्थानीय लोग, मास्टर प्लान का कार्य कर रहे मजदूर धाम में आवाजाही शुरू कर देते हैं. फिलहाल धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी जारी है.

बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी (ETV BHARAT)

मौसम विभाग की ओर से चमोली में बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसे देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी का बदरीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण मौसम सामान्य होने पर किया जाएगा. कुछ ही महीने में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. उससे पहले प्रशासन बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर दे रहा है. जिसके लिए जिलाधिकारी एक्शन में हैंं.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर, स्नोफॉल से निखरी औली की खूबसूरती -

Last Updated : Feb 16, 2025, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.