देहरादून (उत्तराखंड): हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन पर पांच लाख रुपए की डिमांड कर डाली. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार हरिद्वार रानीपुर विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि बीते दिन विधायक के नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताते हुए राजनीतिक विषयों पर चर्चा की. इसके बाद कहा, दिल्ली व मणिपुर में व्यस्तता के कारण पापा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा को उत्तराखंड से संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने पार्टी फंड में सहयोग की अपेक्षा की है. फंड की व्यवस्था कर शाम तक दिल्ली आ जाएं, वहा कि गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलाएंगे.
उसने विधायक को दूसरा नंबर देकर उसे सेकेट्री का नंबर बताया. अगले दिन विधायक ने किसी माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क किया तो पता चला कि उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाने की कोशिश की गई. दोबारा कॉल आने पर विधायक ने उसका खुलासा होने की बात कही तो उसने धमकी दी कि पांच लाख दे दें, वरना वह अपनी टीम से सोशल व मीडिया पर दुष्प्रचार करवाएगा.
कुछ फ्रॉड टाइप के लोग हैं, जिसको लेकर हम बाद में समझ पाए. 13-14 फरवरी की मध्य रात्रि लगभग 12:30 बजे एक कॉल मेरे पास आती है. अनजान नंबर से कॉल देखकर मैंने सोचा कि इतनी रात कोई कॉल कर रहा है तो कोई समस्या में हो सकता है. मैंने जैसे ही कॉल उठाया उसने 22 मिनट मुझसे बात की. उसने अपने आप को जय शाह (पुत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह) बताया और उसने बहुत सारे विषयों पर बात की, जैसे मणिपुर व दिल्ली चुनाव, उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों को लेकर. उसने मुझे कहा कि आपको कल शाम को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री से मिलना है. इससे पहले मेरा 15 तारीख को दिल्ली जाने का प्रोग्राम पहले से था. क्योंकि रात को कॉल आईडेंटिफाई करना भी मुश्किल था और मुझे लगा कि हो सकता है जय शाह ने कॉल किया है.
अगले दिन भी बहुत सारे कॉल्स आए तो मुझे थोड़ा डाउट हुआ, फिर मैंने कंफर्म करने के लिए नड्डा जी के बेटे हरीश नड्डा से बात की. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नंबर जय शाह के पास नहीं है. मैंने उनका भी नंबर चेक किया तो ये उनका नंबर नहीं था. बातचीत में कॉल करने वाला डोनेशन की बात कर रहा था. भारतीय जनता पार्टी में कभी ऐसी कोई परंपरा नहीं रही है, लेकिन इतने बड़े व्यक्ति का वो नाम ले रहा था तो हमें लगा हो सकता है ऐसा कुछ हो.
जब मैं दिल्ली पहुंचा तो उसके बाद भी उनकी कॉल आती रही. मैनें कॉलर को ये बात बता दी कि मेरी हरीश नड्डा जी से बात हुई है. ये सुनकर उसने कॉल काट दिया. फिर एक दूसरे नंबर से कॉल आया और ये कहा गया कि अब सब कुछ पता चल गया है तो आपको हमारे आदमी को ₹5 लाख देना है. नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर आपके खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे. ऐसा कहकर धमकी दी है. यह बात केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व को बता दी गई है. एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
- आदेश चौहान, रानीपुर विधायक, हरिद्वार -
वहीं, जानकारी देते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना 14 तारीख की देर रात की है, इस पर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत पर हरिद्वार के बहादराबाद थाने के अंतर्गत धारा 308 (2) में मुकदमा दर्ज किया गया है.
विधायक के पीआरओ रोमेश ने कम्प्लेंट दी है कि विधायक जी को कुछ अज्ञात लोगों ने फोन किया और 5 लाख एक्सटॉर्शन की धमकी दी. इस संदर्भ में लिखित शिकायत के आधार पर बहादराबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत किया है जो बीएस धारा 308 में है. उसी में जांच चल रही है.
- जितेंद्र माहरा, एसपी हरिद्वार -
पढ़ें-