देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने फिर मिजाज बदला है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुमान के मुताबिक आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी. राज्य के 13 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ जिलों में कुछ जगहों पर बारिश होगी तो कुछ जिलों में कहीं-कहीं बादल बरसेंगे.
सभी जिलों में बारिश का अनुमान: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. चमोली जिले में भी कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. रुद्रप्रयाग जिले में भी ऐसा ही अनुमान है. टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में भी ऐसा ही होगा.
Forecast/ Warning issued for Uttarakhand on 14.02.2025 pic.twitter.com/nMdZWRRCMh
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) February 14, 2025
कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. बाकी अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है.
हिल स्टेशन का तापमान: पहाड़ों की रानी मसूरी का आज अधिकतम तापमान 7° सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 0° डिग्री सेल्सियस यानी फ्रीजिंग प्वाइंट पर है. सरोवर नगरी नैनीताल भी आज ठंडा-ठंडा कूल-कूल है. यहां का अधिकतम तापमान 10°सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस है. मुक्तेश्वर में भी अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 9° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस है.
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में भी मौसम सर्द है. यहां अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस है. कौसानी में घूमने लायक मौसम है. यहां अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस है.
चारधामों में इतना है तापमान: उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां आज अधिकतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट यानी 0° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस है. यमुनोत्री में ठंड का हाल गंगोत्री से भी ज्यादा है. यहां अधिकतम तापमान -5° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -12° सेल्सियस है.
केदारनाथ में भी दोनों तापमान माइनस में हैं. यहां अधिकतम तापमान -3° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान -12° सेल्सियस है. बदरीनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड है. यहां आलम ये है कि झरने जमे हुए हैं. यहां अधिकतम तापमान -2° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -10° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में साल दर साल बदल रहा मानसून पैटर्न, बारिश और बर्फबारी की टेढ़ी चाल बनी 'आफत'