फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार को युवक बलराज की हत्या के बाद बवाल हो गया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लोगों के साथ लालबत्ती चौक पर जाम लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे डेडबॉडी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
फतेहाबाद में युवकों ने की तोड़फोड़ :लालबत्ती चौक पर प्रदर्शन के दौरान परिजन अपने साथ डेड बॉडी को भी लेकर आ गए. डीएसपी ने उन्हें 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच वहां 20 से 25 युवक उग्र हो गए और उन्होंने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले उत्पाती युवक लालबत्ती चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चिकन कॉर्नर पर पहुंचे और वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस उन्हें रोकने पहुंची तो वे वहां से भागकर आरके कॉलोनी में जा घुसे.
घर में घुसकर सामान तोड़ डाला :उत्पातियों ने इस दौरान गुलशन जग्गा नाम के शख्स के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी बुलेट को भी आग लगा डाली. पीड़ित पक्ष का आरोप था कि गुलशन जग्गा ने इस हत्याकांड की रेकी की है. इसी गुस्से के चलते गुलशन जग्गा के घर पर तोड़फोड़ हुई. इसके बाद उन्होंने फायरिंग वाली जगह के पास खड़ी गाड़ी और 2 से 3 बाइकें तोड़ डाली. लेकिन इसके बावजूद भी युवक नहीं रुके और उन्होंने मातूराम कॉलोनी में पहुंचकर एक घर में सारा सामान तोड़ डाला. गली में खड़ी 2-3 बाइकें तोड़ डाली. इस बीच DSP जयपाल ने मृतक के परिवार से बातचीत की और आगामी 3 दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस दौरान तीन युवकों को पकड़ लिया है. वहीं आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए और जाम को खोल दिया.
बलराज की हुई थी हत्या :आपको बता दें कि बलराज को शनिवार शाम को गोली मार दी गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया लेकिन रविवार सुबह हिसार के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हमलावरों ने उसकी पत्नी पर भी फायरिंग की थी लेकिन वो बच गई. पुलिस के मुताबिक बलराज पर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से वो कुछ में बरी हो चुका था और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. पुलिस ने सिरसा के बनसुधार निवासी संजय और फतेहाबाद के खेमा खाती चौक निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है.