वाराणसी :काशी विश्वनाथ से अब पशुपतिनाथ का धाम जुड़ने जा रहा है. सहजता के साथ भक्त बाबा विश्वनाथ के साथ ही पशुपतिनाथ के भी दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए बाकायदा वाराणसी में बाबतपुर से काठमांडू के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई है. पर्यटकों को सप्ताह में 3 दिन इस सेवा का लाभ मिलेगा. काठमांडू से वाराणसी तक किराया करीब 7 हजार के आसपास रखा गया है.
नेपाल की प्रसिद्ध बुद्धा एयरलाइंस के जरिए इस विमान सेवा की शुरुआत की गई है. इसमें पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए बाकायदा पैकेज की व्यवस्था की गई है. इस बारे में एयरलाइंस के निदेशक रुपेश जोशी ने बताया कि वाराणसी से काठमांडू के लिए सीधी विमान सेवा अब सप्ताह में तीन दिन पर्यटकों को मिलेगी. इस सुविधा की शुरुआत 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी. अब 18 सितंबर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
हॉलिडे पैकेज में यात्री कर सकेंगे नेपाल दर्शन :निदेशक ने बताया कि वर्तमान समय में वाराणसी से काठमांडू के लिए सीधी उड़ान सेवा हर सोमवार व शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे संचालित हो रही है. ऐसे में विदेशी पर्यटक जो नेपाल यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए यब बड़ी सौगात होगी. उन्होंने बताया कि हमने पर्यटकों की डिमांड को देखते हुए बाकायदा हॉलिडे पैकेज भी तैयार किया है. इसमें टिकट लेकर अलग-अलग स्थानों पर घूमने का प्रावधान किया गया है.