वाराणसी : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसके बाद अब एक नया संग्राम छिड़ रहा है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप एक बार कुंभ में आमंत्रण को लेकर विरोध कर रहे थे तो मकर संक्रांति के मौके पर आप हरिद्वार में स्नान कर रहे हैं.
'सनातन धर्म का बढ़ रहा है मान' : उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि सनातन धर्म का मान बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इसीलिए ही नेताओं को कहता हूं कि इस दोहरे चरित्र से बाहर आ जाइए. आप जो बोलते हैं, धीरे-धीरे उसकी गंभीरता को आप नष्ट कर देते हैं. आप एक बार कुंभ में आमंत्रण को लेकर विरोध कर रहे थे तो मकर संक्रांति के मौके पर आप हरिद्वार में स्नान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज वह मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करते हुए वीडियो शूट करवा रहे हैं. इससे ज्यादा सनातन धर्म के वैभव का उच्च शिखर क्या हो सकता है. अच्छा लगता हमको भी है.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सनातनी हैं. माता-पिता भी सनातनी थे, घर पर वह पूजा पाठ करते थे, लेकिन सनातनी कहने में उनको हिचक होती थी. स्वामी विवेकानंद की परंपरा 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं', यह भाव अखिलेश यादव में जगा है, इसलिए वह बधाई के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें : कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी वाले कैसा निर्माण करा रहे, बनने से पहले ही गिर जा रहा - KANNAUJ RAILWAY STATION ACCIDENT