कानपुर : जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के आकिन घाट पर शुक्रवार को गंगा में नहाने गए 3 बच्चे गंगा में डूब गए. जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए. पुलिस भी पहुंच गई. बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को भी बुला लिया गया. कुछ ही देर में तीनों बच्चों के शव गंगा से निकाल लिए गए.
बिल्हौर के आकिन घाट पर 6 वर्षीय ज्ञान, 10 वर्षीय प्रांशी और 6 वर्षीय एकता शुक्रवार को गंगा में नहाने गए थे. वे गंगा की लहरों से खेल रहे थे. इस दौरान कुछ देर में ही तीनों अचानक गहरे पानी में चले गए. आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबता देख शोर मचा दिया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों की तलाश शुरू कराई. कुछ ही देर में तीनों के शव निकाल लिए गए.
आकिन घाट पर पहले भी हो चुके हैं कई हादसे: शहर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के आकिन घाट पर पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की गंगा में डूबकर मौत हुई है. लोग इस घाट पर जब नहाने जाते हैं, तो वहां पर पानी की गहराई को बहुत अच्छे से नहीं भांप पाते हैं. एक छोटी सी भूल पर वह अपनी जान गवां देते हैं.