उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

गंगा में नहाने गए 3 बच्चे गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों ने तीनों के शवों को निकाला बाहर - Three children drowned in ganga - THREE CHILDREN DROWNED IN GANGA

जरा सी लापरवाही कभी-कभी इतनी भारी पड़ जाती है कि लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा किनारे तीन बच्चे खेल रहे थे. अचानक वह गहरे पानी में चले गए.

Etv Bharat
3 बच्चों की गंगा में डूबकर मौत (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 1:39 PM IST

एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

कानपुर : जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के आकिन घाट पर शुक्रवार को गंगा में नहाने गए 3 बच्चे गंगा में डूब गए. जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए. पुलिस भी पहुंच गई. बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को भी बुला लिया गया. कुछ ही देर में तीनों बच्चों के शव गंगा से निकाल लिए गए.

बिल्हौर के आकिन घाट पर 6 वर्षीय ज्ञान, 10 वर्षीय प्रांशी और 6 वर्षीय एकता शुक्रवार को गंगा में नहाने गए थे. वे गंगा की लहरों से खेल रहे थे. इस दौरान कुछ देर में ही तीनों अचानक गहरे पानी में चले गए. आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबता देख शोर मचा दिया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों की तलाश शुरू कराई. कुछ ही देर में तीनों के शव निकाल लिए गए.

आकिन घाट पर पहले भी हो चुके हैं कई हादसे: शहर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के आकिन घाट पर पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की गंगा में डूबकर मौत हुई है. लोग इस घाट पर जब नहाने जाते हैं, तो वहां पर पानी की गहराई को बहुत अच्छे से नहीं भांप पाते हैं. एक छोटी सी भूल पर वह अपनी जान गवां देते हैं.

इसे भी पढ़े-पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों की नदी में डूबकर मौत, SDRF टीम ने 20 घंटे सर्च अभियान चलाकर बरामद किए शव - Jalaun News

आकिन घाट पर पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए फिलहाल किसी तरीके के इंतजाम भी नहीं किए गए हैं. शुक्रवार को जब तीन बच्चों के शव गंगा से बाहर निकाले गए तो किसी तरीके की हंगामे की स्थिति ना बने इसके लिए एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर मौजूद रहे.

बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चे केवल यह कहकर ही निकले थे कि थोड़ी देर में गंगा में नहाकर वापस आ जाएंगे. उन्हें भी यही भरोसा था कि गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चे केवल गंगा किनारे खेलने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े-लापरवाही: नाला बनवाकर खुला छोड़ दिया, तीन साल का बच्चा गिरा; गंदे पानी में डूबकर मौत - Muzaffarnagar Municipality

ABOUT THE AUTHOR

...view details