दौसा में जनसभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दौसा.जिले के लालसोट में रविवार को भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले देश में आतंकी हमले होते थे, लेकिन अब आतंकियों का राम नाम सत्य हो रहा है. दुनिया इसका स्वागत कर रही है. लोग इस बात को मान रहे हैं कि भारत जो कर रहा है, वो मानवता के हित में है. योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में क्या राम मंदिर का निर्माण कांग्रेसी करा पाते? कांग्रेसी तो कहते थे कि राम हुए ही नहीं, कृष्ण थे ही नहीं. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेसियों ने एफिडेविट देकर कहा था कि राम और कृष्ण काल्पनिक हैं, लेकिन भाजपा का राम और कृष्ण के बिना कोई काम ही नहीं होता. राजस्थान में जन्मी परम कृष्ण भक्त मीराबाई ने भगवान कृष्ण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.
काग्रेस को बताया देश की सबसे बड़ी समस्या : योगी कहा कि कांग्रेस के लोगों ने भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. इसलिए कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, क्योंकि कांग्रेस तो स्वयं देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है. कांग्रेस ने देश को समाधान की जगह समस्या दी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समाधान दिया, जिसका जीता जागता सबूत आज अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर है.
इसे भी पढ़ें -सीएम योगी बोले- राम-राम ही नहीं, हम राम नाम सत्य भी कर सकते हैं, कांग्रेस के लिए कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस के DNA में कर्फ्यू :सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कर्फ्यू लगाते थे. कर्फ्यू इनके डीएनए का हिस्सा था. आज देश में कर्फ्यू नहीं लगता है. अगर उत्तर प्रदेश में जाएंगे तो पिछले सात सालों से वहां कोई दंगा ही नहीं हुआ है. कोई कर्फ्यू नहीं लगा है. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा खूब धूमधाम से निकलती है. आज वहां बेटियां सुरक्षित हैं, व्यापारी सुरक्षित हैं, देश में कानून व्यवस्था कैसी होनी चाहिए. इसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर नागरिक की सुरक्षा करके बताती है.
कश्मीर में अब पत्थरबाजी नहीं होती : उन्होंने कहा कि कोई भी देश आज आतंकवाद को आश्रय देने की हिम्मत नहीं करता है. उनको मालूम है कि अगर आतंकवाद को आश्रय दिया तो एयर स्ट्राइक के माध्यम से उस देश को लेने के देने पड़ जाएंगे. देश के अंदर स्वच्छता का बेहतर वातावरण बना है. नक्सलवाद, आतंकवाद और कश्मीर से पत्थरबाजी तक समाप्त हो गई है. आज कश्मीर विकास की मुख्यधारा से जुड़कर लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है. अमरनाथ की यात्रा भव्यता के साथ हुई. लाखों पर्यटक व श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर माता वैष्णो देवी की यात्रा में जा रहे हैं. देश में एक नया परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें -राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- हमारे लिए जनता जनार्दन, लेकिन कांग्रेस के लिए 'परिवार' ही सबकुछ - Lok Sabha Election 2024
2014 से पहले भारत पहचान को मोहताज था : सीएम योगी ने कहा कि नए भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सारथी बनकर, सभी को अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार योगदान देना होगा. जिससे हमारा वर्तमान और आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल होगा. साथ ही भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत पहचान का मोहताज था, लेकिन आज दुनिया भारत का गुणगान करती है. 2014 से पहले का भारत भ्रष्टाचार के आतंक में डूबा था. वहीं, 2014 से पहले का भारत विकास कार्यों के लिए तरसता था, लेकिन आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हो रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा में आए लोगों से लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए आने को कहा.