उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

10/10 के कमरे में यूपी 'सरकार'! CM चाचा ने भतीजी की शादी में निभाया 'धर्म', पढ़ें दो दिनों का अपडेट - UP CM YOGI ADITYANATH

अपनी भतीजी की शादी में उत्तराखंड पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सादगी एक बार फिर देखने को मिली.

Etv Bharat
सीएम योगी की सादगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 6:58 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 7:51 PM IST

देहरादून (किरण कांत शर्मा): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए है. उत्तराखंड में सीएम योगी पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित अपने गांव पंचूर में रुके हुए हैं. सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने आए हैं. घर छोड़ने के बाद सीएम योगी करीब 23 साल तक अपने गांव से दूर रहे. साल 2023 में 23 साल बाद सीएम योगी अपने घर आए थे. वहीं आज भतीजी की शादी में आए है. आपको बताते है कि अपने गांव में सीएम योगी की दिनचर्या कैसी रही? इन दो दिनों में उन्होंने क्या-क्या किया?

छोटे से कमरे में रुके सीएम योगी:अपने बड़े भाई की बेटी यानी भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी में शामिल होने पैतृक गांव आए सीएम योगी अपने घर में ही रुके. सीएम योगी घर के मुख्य सदस्य की तरह न सिर्फ शादी के सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है, बल्कि वहीं से 10 बाई 10 के कमरे से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तमाम व्यवस्थाओं का भी अपडेट लेते रहे.

अपने गांव पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (ETV Bharat)
इसी कमरे में सीएम योगी रुके हुए है. (ETV Bharat)

सादगी भरे अंदाज में दिखे सीएम योगी: बता दें कि घर से जिस कमरे में सीएम योगी रुके थे, उसी कमरे में उनका बचपन भी बीता है. कमरे में बैठने के लिए दो सोफे लगे हुए है. कमरे में सुविधा के नाम पर ऐसा कुछ नहीं था, जो मुख्यमंत्री आवास में हुआ करता है. भतीजी की हल्दी मेहंदी की रस्म से लेकर शादी के सभी कार्यक्रमों में सीएम योगी बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे. सभी मेहमानों का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया और बारात के मांगलिक कार्यक्रमों में वह शामिल भी होते रहे.

भतीजी का शादी में शामिल हुए सीएम योगी. (ETV Bharat)
ग्रामीणों से मिले यूपी सीएम योगी. (ETV Bharat)

गांव के लोगों से भी मिले: सात जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ अपने स्टाफ के साथ सुबह गांव में घूमने निकल गए थे. इस दौरान सीएम योगी ने गांव के लोगों से बातचीत भी की. साल 2023 में सीएम योगी जब गांव आए थे, तभी भी वो गांव में घूमने गए थे. गांव के लोग भी अपने पसंदीदा नेता को अपने बीचकर पारकर काफी खुश नजर आए. कुछ लोगों ने सीएम योगी के साथ फोटो भी खिंचवाई.

पौढ़ी गढ़वाल जिले में सीएम योगी का गांव. (ETV Bharat)
अपने पैतृक घर में सीएम योगी (ETV Bharat)

सीएम योगी के बडे़ भाई मानेंद्र बिष्ट ने ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ किरण कांत शार्मा से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी अर्चना की शादी है, जिसमें शामिल होने सीएम योगी घर आए हैं. मानेंद्र बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार दिन में ही बारात पहुंच गई थी. आज शाम को शादी है. शादी के सभी कार्यक्रमों में सीएम योगी के घर के मुख्य सदस्य के तौर पर शामिल होगे और बारात का स्वागत करेंगे. बारात देहरादून से ही आई है. शनिवार सुबह को सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगे.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 7, 2025, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details