देहरादून (किरण कांत शर्मा): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए है. उत्तराखंड में सीएम योगी पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित अपने गांव पंचूर में रुके हुए हैं. सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने आए हैं. घर छोड़ने के बाद सीएम योगी करीब 23 साल तक अपने गांव से दूर रहे. साल 2023 में 23 साल बाद सीएम योगी अपने घर आए थे. वहीं आज भतीजी की शादी में आए है. आपको बताते है कि अपने गांव में सीएम योगी की दिनचर्या कैसी रही? इन दो दिनों में उन्होंने क्या-क्या किया?
छोटे से कमरे में रुके सीएम योगी:अपने बड़े भाई की बेटी यानी भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी में शामिल होने पैतृक गांव आए सीएम योगी अपने घर में ही रुके. सीएम योगी घर के मुख्य सदस्य की तरह न सिर्फ शादी के सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है, बल्कि वहीं से 10 बाई 10 के कमरे से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तमाम व्यवस्थाओं का भी अपडेट लेते रहे.
सादगी भरे अंदाज में दिखे सीएम योगी: बता दें कि घर से जिस कमरे में सीएम योगी रुके थे, उसी कमरे में उनका बचपन भी बीता है. कमरे में बैठने के लिए दो सोफे लगे हुए है. कमरे में सुविधा के नाम पर ऐसा कुछ नहीं था, जो मुख्यमंत्री आवास में हुआ करता है. भतीजी की हल्दी मेहंदी की रस्म से लेकर शादी के सभी कार्यक्रमों में सीएम योगी बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे. सभी मेहमानों का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया और बारात के मांगलिक कार्यक्रमों में वह शामिल भी होते रहे.