ETV Bharat / bharat

हरीश रावत ने विराट कोहली से कर दी राहुल गांधी की तुलना, नीम करोली बाबा से की प्रार्थना आई काम, जानें कैसे - HARISH RAWAT POST ABOUR VIRAT KOHLI

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी जिसमें विराट कोहली और राहुल गांधी का जिक्र किया. जिस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

HARISH RAWAT POST ABOUR VIRAT KOHLI
हरीश रावत ने फेसबुक पर किया पोस्ट (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2025, 4:12 PM IST

देहरादून: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं विराट कोहली ने इस मैच में अपने नाम एक नया कीर्तिमान रचा है. इस बडे़ कीर्तिमान से पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक के जरिए विराट कोहली को जबरदस्त परफॉर्म करने के लिए आग्रह किया था.

हरीश रावत ने विराट कोहली के लिए की प्रार्थना: दरअसल हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विराट कोहली की तुलना कर डाली. उन्होंने विराट अनुष्का की एक तस्वीर साझा कर लिखा,

#बाबा्_नीम_करोली जी से हमारे हाथ जुड़े हुए हैं। किंग कोहली आज हो रहे वनडे मैच से #Emperor की तरीके से वह फॉर्म में आएं और धुआंधार बैटिंग करें। हम जानते हैं जिस प्रकार मेरे नेता को एक जीत की दरकरार है, उसी प्रकार श्री #ViratKohli के लिए भी फॉर्म आने के लिए एक सेंचुरी की आवश्यकता है।

विराट से की राहुल गांधी की तुलना: हरीश रावत ने लिखा कि जिस तरह मेरे नेता (राहुल गांधी) को जीत की दरकार है, वैसे ही विराट कोहली को भी फॉर्म में आने के लिए एक सेंचुरी (100 रन) बनाने की आवश्यकता है. हरीश रावत की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग हरीश रावत को व्यंग्य भरे अंदाज में लिख रहे हैं, और पूछ रहे हैं कि क्या आप राहुल गांधी और विराट कोहली की तुलना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने विराट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया जबकि कुछ लोग राहुल गांधी पर हास्य भरी टिप्पणी भी कर रहे हैं.

अहमदाबाद वनडे में विराट ने जड़ी हाफ सेंचुरी: बता दें विराट कोहली ने आज के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने का खिताब अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली आज के मैच में 55 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनकी स्ट्राइक रेट 94.55 की रही. वो काफी आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे कि इसी दौरान दुर्भाग्य से आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए. दरअसल विराट कोहली हाल के दिनों में रन नहीं बना रहे थे. वो अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे.

चुनावी असफलताओं से जूझ रहे राहुल गांधी: उधर राहुल गांधी की बात करें तो उन्हें भी लगातार चुनावी असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में एक सीट भी नहीं आ सकी. जो INC इंडियन नेशनल कांग्रेस के लिए गंभीरता से विचार करने का विषय है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अर्धशतक बनाकर रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अर्धशतक ठोक बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, इन 3 दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ हासिल किया खास मुकाम

ये भी पढे़ं- सख्त भू कानून को लेकर 'फायर' हुए हरीश रावत, कहा- जब लुट जाएगा सब कुछ, तब कानून लाएगी धामी सरकार?

देहरादून: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं विराट कोहली ने इस मैच में अपने नाम एक नया कीर्तिमान रचा है. इस बडे़ कीर्तिमान से पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक के जरिए विराट कोहली को जबरदस्त परफॉर्म करने के लिए आग्रह किया था.

हरीश रावत ने विराट कोहली के लिए की प्रार्थना: दरअसल हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विराट कोहली की तुलना कर डाली. उन्होंने विराट अनुष्का की एक तस्वीर साझा कर लिखा,

#बाबा्_नीम_करोली जी से हमारे हाथ जुड़े हुए हैं। किंग कोहली आज हो रहे वनडे मैच से #Emperor की तरीके से वह फॉर्म में आएं और धुआंधार बैटिंग करें। हम जानते हैं जिस प्रकार मेरे नेता को एक जीत की दरकरार है, उसी प्रकार श्री #ViratKohli के लिए भी फॉर्म आने के लिए एक सेंचुरी की आवश्यकता है।

विराट से की राहुल गांधी की तुलना: हरीश रावत ने लिखा कि जिस तरह मेरे नेता (राहुल गांधी) को जीत की दरकार है, वैसे ही विराट कोहली को भी फॉर्म में आने के लिए एक सेंचुरी (100 रन) बनाने की आवश्यकता है. हरीश रावत की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग हरीश रावत को व्यंग्य भरे अंदाज में लिख रहे हैं, और पूछ रहे हैं कि क्या आप राहुल गांधी और विराट कोहली की तुलना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने विराट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया जबकि कुछ लोग राहुल गांधी पर हास्य भरी टिप्पणी भी कर रहे हैं.

अहमदाबाद वनडे में विराट ने जड़ी हाफ सेंचुरी: बता दें विराट कोहली ने आज के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने का खिताब अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली आज के मैच में 55 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनकी स्ट्राइक रेट 94.55 की रही. वो काफी आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे कि इसी दौरान दुर्भाग्य से आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए. दरअसल विराट कोहली हाल के दिनों में रन नहीं बना रहे थे. वो अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे.

चुनावी असफलताओं से जूझ रहे राहुल गांधी: उधर राहुल गांधी की बात करें तो उन्हें भी लगातार चुनावी असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में एक सीट भी नहीं आ सकी. जो INC इंडियन नेशनल कांग्रेस के लिए गंभीरता से विचार करने का विषय है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अर्धशतक बनाकर रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अर्धशतक ठोक बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, इन 3 दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ हासिल किया खास मुकाम

ये भी पढे़ं- सख्त भू कानून को लेकर 'फायर' हुए हरीश रावत, कहा- जब लुट जाएगा सब कुछ, तब कानून लाएगी धामी सरकार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.