ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स मलखंब इवेंट, दूसरे दिन एमपी ने दिखाय दम, महिला वर्ग में झटका गोल्ड मेडल - 38TH NATIONAL GAMES

खटीमा के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब प्रतियोगिता आयोजित की गई. मध्य प्रदेश की महिला टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

38TH NATIONAL GAMES  2025
मलखंब प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश का रहा दबदबा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 6:22 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 8:54 PM IST

खटीमा(उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब प्रतियोगिता आयोजित हुई है. मलखंब प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है. इसी बीच मध्य प्रदेश की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता है, जबकि पुरुष वर्ग में चल रही पदक तालिका में मध्य प्रदेश की पुरुष टीम आगे है. 13 फरवरी को सात मेडल के लिए फाइनल मैच आयोजित होंगे.

28 जनवरी को शुरू हुए थे 38वें राष्ट्रीय खेल: बता दें कि 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था. राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश के 11 स्थानों पर किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन खटीमा के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब खेल का शुभारंभ किया था.

नेशनल गेम्स मलखंब इवेंट (video-ETV Bharat)

मध्य प्रदेश की महिला टीम आगे: राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता के डायरेक्टर व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोप मलखंब,पोल मलखंब और हैंगिंग मलखंब के मैच आयोजित किए जा रहे हैं. इस आयोजन में अभी तक आए परिणामों के तहत मध्य प्रदेश की महिला टीम ने सर्वाधिक अंक बटोरकर पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है.

खेल मंत्री रेखा आर्य विजेताओं को करेंगी सम्मानित: वहीं, पुरुष वर्ग की बात करें, तो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु एवरेज अंकों के साथ फाइट कर रहे हैं, जबकि पदक तालिका में अभी भी मध्य प्रदेश की पुरुष टीम आगे है. 13 फरवरी को खेल मंत्री रेखा आर्य विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित करेंगी. वहीं, विभिन्न प्रदेशों से आए मलखंब खिलाड़ियों ने अपने मलखंब खेल की जानकारी देते हुए उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें-

खटीमा(उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब प्रतियोगिता आयोजित हुई है. मलखंब प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है. इसी बीच मध्य प्रदेश की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता है, जबकि पुरुष वर्ग में चल रही पदक तालिका में मध्य प्रदेश की पुरुष टीम आगे है. 13 फरवरी को सात मेडल के लिए फाइनल मैच आयोजित होंगे.

28 जनवरी को शुरू हुए थे 38वें राष्ट्रीय खेल: बता दें कि 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था. राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश के 11 स्थानों पर किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन खटीमा के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब खेल का शुभारंभ किया था.

नेशनल गेम्स मलखंब इवेंट (video-ETV Bharat)

मध्य प्रदेश की महिला टीम आगे: राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता के डायरेक्टर व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोप मलखंब,पोल मलखंब और हैंगिंग मलखंब के मैच आयोजित किए जा रहे हैं. इस आयोजन में अभी तक आए परिणामों के तहत मध्य प्रदेश की महिला टीम ने सर्वाधिक अंक बटोरकर पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है.

खेल मंत्री रेखा आर्य विजेताओं को करेंगी सम्मानित: वहीं, पुरुष वर्ग की बात करें, तो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु एवरेज अंकों के साथ फाइट कर रहे हैं, जबकि पदक तालिका में अभी भी मध्य प्रदेश की पुरुष टीम आगे है. 13 फरवरी को खेल मंत्री रेखा आर्य विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित करेंगी. वहीं, विभिन्न प्रदेशों से आए मलखंब खिलाड़ियों ने अपने मलखंब खेल की जानकारी देते हुए उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2025, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.