रुद्रपुरः स्कीट शॉटगन महिला स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड बनाकर पंजाब की गनीमत सेखों ने गोल्ड झटका है. जबकि उत्तर प्रदेश की अरीबा खान को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं हरियाणा की राइजा ढिल्लो ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. इस दौरान क्वालिफाइड राउंड में गनीमत सिखों ने 125 राउंड में 124 बर्ड को निशाना बनाकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.
12 फरवरी को 38वें नेशनल गेम्स में स्कीट शॉटगन महिला स्पर्धा का आयोजन रुद्रपुर के 46वीं वाहिनी में आयोजित हुई. जिसमें 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. क्वालिफाइड के पांच राउंड में टॉप 6 राज्य के खिलाड़ी पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश ने जगह बनाई. जिसके बाद टॉप 6 में एलिमिनेशन राउंड चला. जिसमें सबसे कम टारगेट करने वाले खिलाड़ी को स्पर्धा से बाहर किया गया. एलिमिनेशन के पहले राउंड में मध्य प्रदेश की वंशिका तिवारी ने सबसे कम स्कोर किया. उन्होंने 12 बर्ड पर लक्ष्य साधा. जिस कारण वह स्पर्धा से बाहर हो गईं.
दूसरे राउंड में टॉप 5 में तेलंगाना की रश्मि राठौर ने सबसे कम 21 बर्ड पर लक्ष्य साधा. जिस कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. टॉप 4 में राजस्थान की दर्शना राठौर ने 28 बर्ड पर निशाना साधा और बाहर हो गईं. जिसके बाद टॉप थ्री में पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चला. जिसमें पंजाब की गनीमत सेखों ने 53 बर्ड में लक्ष्य साधते हुए गोल्ड झटका. जबकि उत्तर प्रदेश की अरीबा खान ने 45 बर्ड में लक्ष्य साधते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. वहीं हरियाणा की राइजा ढिल्लो ने 36 बर्ड में निशाना साधते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया.
गनीमत ने बताया कि उन्होंने क्वालिफाइड राउंड में 125 बर्ड में से 124 बर्ड पर लक्ष्य साधा है. ये अभी तक का नेशनल रिकॉर्ड है. अब तक उन्होंने दो नेशनल गेम्स खेले हैं. जिसमें 2022 के नेशनल गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं. अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड लाना है.
ये भी पढ़ेंः महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा मध्यप्रदेश और हरियाणा, कल होगी गोल्ड के लिए 'जंग'
ये भी पढ़ेंः नेशनल गेम्स में छाई उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल, अंकिता ने तीन इवेंट में जीते 2 गोल्ड, एक सिल्वर मेडल